
मध्यप्रदेश: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 7 मार्च के हो सकती है बारिश आपको बता दें आज होलिका दहन का पावन पर्व है
लेकिन मौसम विभाग की मौसम विभाग ने 7 मार्च को बारिश के आसार लगाएं हैं मध्य प्रदेश के इन जिलों में आज बारिश होने की संभावना है इससे होलिका दहन का पर्व
में रुकावटें आ सकती है इस त्यौहार से लोग काफी नाखुश दिख रहे हैं क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है
रीवा और सीधी जिले में आज दोपहर से ही मौसम परिवर्तित हो रहा है कभी बादल तो कभी धूप आ रही है इससे लगातार आशाएं बढ़ रही हैं कि बारिश होने की
संभावना है मध्य प्रदेश में होलिका दहन का पर्व रात को होलिका का दहन करके मनाया जाता है
अगर ऐसे में बारिश होती है तो होलिका दहन कैसे किया जाएगा जिससे लोग काफी असंतुष्ट दिख रहे हैं।
खुदा ने भोपाल में 4 व 5 मार्च को बारिश हुई थी जिस तरह मौसम विभाग में 4 से 7 मार्च तक बारिश की संभावना
जताई थी वही 4 व 5 मार्च को भोपाल में बारिश व ओले गिरे रीवा जिले में आज सुबह से ही मौसम में धूप में छांव लगातार बना हुआ है
बारिश होने की भरपूर आशंका जताई जा रही है शाम तो होने वाले होलिक दहन में रुकवावटें आ सकती है।