रीवा सीधी सतना सिंगरौली के किसानों का सीएम देने जा रहे बड़ी राहत, मौसम प्रभावित फसलों को सर्वे शुरू

CM mohan yadav: मुख्यमंत्री मोहन यादव बीते दिनों में हुई ओलावृष्टि के वजह से फसलों को नुकसान के सर्वेक्षण के आदेश दिए हैं सीएम ने कलेक्टरों को तुरंत प्रभाव से सर्वे करने को कहा है इसी के साथ उन्होंने कहा कि किसान बिल्कुल परेशान ना हो सरकार उनके साथ है
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने फसलों को हुए नुकसान को लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई एमपी के कई जिलों में हुई असमय बारिश और ओलावृष्टि को लेकर सभी जिला के कलेक्टर को तत्काल सर्वेक्षण हेतु निर्देश दिए हैं सीएम ने कहा कि पीड़ित किसान भाई चिंता बिल्कुल ना करें संकट कि इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ है।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/39502/
ईमानदारी और उदारता पूर्वक सर्वे कर प्रभावित किसानों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत सहायता राशि दी जाएगी प्रारंभिक आकलन के अनुसार ,बालाघाट ,कटनी ,नरसिंहपुर, डिंडोरी, सतना, सिंगरौली, बालाघाट, कटनी ,नरसिंहपुर ,पन्ना ,अनूपपुर , मंडल और छतरपुर जिले के 34 तहसीलों के 343 गांव प्रभावित हुए हैं और लगभग 3701 किसानों की फसल भी खराब हुई है तथा अन्य जिलों में सर्वे का कार्य भी जारी है।
https://prathamnyaynews.com/viral-stony/39481/
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 11 से 14 फरवरी के मध्य पुर मध्य प्रदेश के कई जिलों में असामयिक बारिश और ओलावृष्टि हुई है जिस कारण किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है जिसको लेकर सीएम ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि तत्काल नुकसान का सर्वेक्षण करें और RBC 6-4 के तहत किसानों को राहत राशि प्रदान करें