खेलदुनिया

रोहित – विराट की वापसी पर इन खिलाड़ियों के करियर पर लग सकता है विराम, जानिए कौन कौन है वह खिलाड़ी 

 

 

 

Indian Cricket team: T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। 16 सदस्य के इस स्क्वाड में सबसे खास बात रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम को लेकर की जा रही है दोनों महान खिलाड़ी पिछले T20 वर्ल्ड कप के बाद से एक भी T20 इंटरनेशनल नहीं खेल सके ऐसे में 1 साल से अधिक वक्त बीत जाने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है

विराट और रोहित की वापसी इसलिए जरूरी है क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि T20 वर्ल्ड कप में रोहित और विराट नहीं होंगे। इसके पीछे मुख्य कारण गिनाया जा रहे थे इनमें से T20 क्रिकेट में रोहित की कप्तानी और विराट की परफॉर्मेंस और स्ट्राइक रेट युवा क्रिकेटर्स को मौका दिए जाने की संभावना और क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में संतुलन बनाने के लिए है। विराट एवं रोहित को टेस्ट तथा वनडे तक ही सीमित रखने जैसी बातें शामिल है. लेकिन चैन कर्ताओं ने इन सबको उलट करते हुए अफगानिस्तान सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों को एक बार फिर मौका दिया है

अब ऐसी चर्चा हो रही है कि रोहित शर्मा को T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी मिलेगी विराट को भी मौका दिया है। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को T20 इंटरनेशनल में वापसी किन-किन खिलाड़ियों के लिए खतरे की घंटी साबित होती है। यह दिखाना काफी दिलचस्प होगा।, वैसे तो अफगानिस्तान सीरीज से तो कई सवाल का जवाब मिलना शुरू हो जाएगा आईपीएल के दौरान ही तय हो जाएगा कि किस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह दी जाएगी और किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा

सर्वप्रथम बात करते हैं श्रेयस को लेकर तो टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे के अहम खिलाड़ी माने जाते हैं ,लेकिन T20 में उन्हें बहुत कुछ साबित करना बाकी है रोहित और विराट की वापसी का सीधा सीधा असर इन्हीं पर जाना है नंबर तीन पर विराट के आने के बाद फिर मिडिल ऑर्डर में सूर्य और हार्दिक समेत कुछ युवाओं खिलाड़ियों के चलते टीम में जगह बनती नजर आ रही

वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल ने बल्लेबाजी और विकेटकीपर का अच्छा कार्य किया टीम इंडिया को कुछ मुकाबला भी जितवाए है।, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में उनकी धीमी पारी आलोचकों के निशाने पर रही। T20 क्रिकेट में देखा जाए तो केएल राहुल को कई मौके बेहद कम स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाते हैं. ऐसी चर्चा हो रही है कि राहुल इस बार T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं संभवत अफगानिस्तान सीरीज में इसीलिए बाहर रखा गया है

इशान किशन भी अपने काम स्ट्राइक रेट के चलते T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। वैसे कभी-कभी यह तो बल्लेबाज बेहद तूफानी पारी खेलते हैं पर उनका बल्ला सुस्त पड़ जाता है। T20 टीम में वापसी भी इनके आईपीएल प्रदर्शन और संजू जितेश के अफगानिस्तान सीरीज में प्रदर्शन पर निर्भर करेगा

यशस्वी-तिलक और रिंकू का दावा मजबूत?

इन तीनों खिलाड़ियों ने T20 क्रिकेट में गजब का प्रदर्शन किया है अफगानिस्तान सीरीज में भी इन्हें मौका मिला है अगर इनका ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो निश्चित तौर पर इन्हें T20 वर्ल्ड कप में जगह मिलनी तय हो सकती है। इस स्थिति में केएल राहुल ईशान किशन और श्रेयस जैसे बड़े नाम की छुट्टी भी T20 वर्ल्ड कप में हो सकती है। इसलिए ऐसा कहा जा रहा है की बल्लेबाजी विभाग में फिर टीम इंडिया के पास रोहित, जायसवाल ,विराट कोहली ,तिलक वर्मा ,शुभमन गिल, यादव रिंकू सिंह , हार्दिक और रविंद्र जडेजा जैसे बेहतर विकल्प हैं

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button