
सीधी जिले के जिला पंचायत सदस्य चुनाव में वार्ड क्रमांक 14 अमिलिया से मंजू रामजी सिंह को उगता हुआ सूरज चुनाव चिन्ह मिल गया है अब देखना दिलचस्प होगा कि उगता हुआ सूरज कितने महारथियों का सूर्यास्त करेगा तपतपाती गर्मी में कितने उम्मीदवारों को तपाएगा यह तो आने वाले समय में अपने मत के साथ जनता ही तय करेगी।