विंध्य में कोरोना की दस्तक:रीवा के SGMH में इलाज कराने आई महिला निकली संक्रमित, OPD पहुंचने पर साफ दिख रहे थे लक्षण, होम आइसोलेट कराया

0

विंध्य में कोरोना की दस्तक:रीवा के SGMH में इलाज कराने आई महिला निकली संक्रमित, OPD पहुंचने पर साफ दिख रहे थे लक्षण, होम आइसोलेट कराया

 

विंध्य क्षेत्र के रीवा जिले में कोरोना का एक पॉजिटिव केस सामने आया है। दावा है कि सर्दी जुकाम से पीड़ित महिला संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल के ओपीडी पहुंची थी। चिकित्सकों ने महिला के लक्षण को देखते हुए कोरोना जांच कराई। जिसकी रविवार की रात रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित महिला को फिलहाल होम आइसोलेट करा दिया गया है।

एसजीएमएच प्रबंधन की मानें तो शहर के अमहिया इलाके की 22 वर्षीय महिला बीते दिन अस्पताल आई थी। संक्रमण की पुष्टि होने पर महिला को होम आइसोलेट पर भेजा है। हालांकि महिला को कोविड वैक्सीन लगी है। इस वजह से महिला की स्थिति सामान्य है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला के परिवार वालों का सेंपल लिया है।

15 दिन पहले मिला था एक केस

गौरतलब है कि रीवा जिले में 15 दिन पहले कोरोना का एक केस मिला था। उसकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। इधर रविवार को 441 आरटीपीसीआर जांच में एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में जिले में फिलहाल एक एक्टिव केस है। चर्चा ह्रै कि महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। ऐसे में राहत की बात है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.