“विद्युत नहीं तो बिल नहीं” शिवसेना ने बहरी विद्युत कटौती के विरोध में विद्युत मंडल का किया घेराव
शिवसेना ने बहरी विद्युत कटौती के विरोध में विद्युत मंडल का किया घेराव
विद्युत नहीं तो बिल नहीं
शिवसेना जिला इकाई द्वारा विद्युत कटौती के विरोध में बहरी मंडल अध्यक्ष दिलीप दीक्षित के नेतृत्व में विद्युत मंडल का किया घेराव अंधाधुंध विद्युत कटौती करें बंद विद्युत विभाग इस बीच जिलाध्यक्ष विवेक पांडे ने घेरते हुए बताया की वैसे विद्युत विभाग की बात की जाए तो विद्युत समस्या पूरे जिले में बनी हुई है हर जगह धुआधार विद्युत कटौती चालू है जो आम जनमानस एवं किसान विद्युत समस्या को लेकर काफी परेशान हैं आज शिवसेना युवा इकाई बहरी मंडल के नेतृत्व आधा धुंध विद्युत कटौती के विरोध में बहरी विद्युत मंडल का सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं के साथ घेराव किया गया मुख्य समस्या यह है कि सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विद्युत कटौती होती है जिससे क्षेत्र की जनता काफी परेशान है कई क्षेत्रों में तो ट्रांसफार्मर कई महीनों से जले पड़े हुए हैं अंधेरे में जीवन यापन करने के लिए क्षेत्र की जनता मजबूर है ऐसे में किसान अपनी किसानी नहीं कर पाता और आम जनमानस को विद्युत का भरपूर लाभ नहीं मिल पाता वहीं विद्युत विभाग महीने की बिल वसूलने में कोई कमी कसर नहीं छोड़ता जिसके विरोध में आज विद्युत विभाग का घेराव किया गया एवं बहरी मंडल के मुख्य अधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंपकर विद्युत कटौती में लगाम लगाने की मांग रखी गई एवं क्षेत्र में जहां विद्युत खराब स्थिति में उन्हें सुधारी करण की मांग रखी गई आशा उम्मीद है कि विद्युत विभाग मामले को गंभीरता से लेगा वरना जनमानस की समस्या को लेकर संगठन द्वारा पूर्ण तरीके से विद्युत विभाग का बहिष्कार कर तालाबंदी की जवेगी
इस बीच प्रमुख रूप से शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडेय, बहरी मंडल अध्यक्ष दिलीप दीक्षित, युवा मोर्चा सीधी विधानसभा अध्यक्ष रोहित राठौर,नगर सह सयोजक राजन मिश्रा, गौरक्षा प्रमुख विक्की सोनी, मिंटू पांडे, गौरीश तिवारी अनुराग तिवारी, सिद्धार्थ पाठक, विकेंद्र पांडे, प्रकाश पांडे सुधीर पांडे सर्वेश पांडे ,बृजेश दुबेदी, देवेश शुक्ला शुभम पांडे त्रिलोकी योगी, अभय स्कूल आकाश दीक्षित आदर्श पांडे बबलू दीक्षित, अर्जुन साहू, विवेक मिश्रा ,विकास प्रतीक, अमन सिंह, रवि यादव, सनित, शिवम, बाबू ,अभय शुक्ला, पियूष ,सूर्या अनुपम उपाध्याय, अमित सहित सैकड़ों युवा शिवसैनिक रहे मौजूद