सिहावल

शिवसेना ने बहरी शराब भट्टी के विरोध में भट्टी घेरकर घंटों किया आंदोलन, की कार्यवाही की मांग, नहीं हुई कार्यवाही तो शिवसेना तीसरे स्टेप में करेगी शराब भट्टी में तालाबंदी

बहरी। शिवसेना जिला इकाई की बहरी युवा प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष दिलीप दीक्षित एवं स्थानीय समाज सेवियों द्वारा बहरी मार्केट से शराब भट्टी हटाने हेतु घंटो तक शराब भट्टी के सामने आंदोलन धरना प्रदर्शन कर किया विरोध मौके पर मौजूद रहा पुलिस प्रशासन अमला जिला कलेक्टर के नाम मौके पर पहुंचे तहसीलदार के समक्ष नाराजगी विरोध जताते हुए सौंपा ज्ञापन।

इस बीच मौके पर मौजूद रहे शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा की बहरी शराब भट्टी का विरोध लगातार ये दूसरी बार है एक महीने पूर्व संगठन द्वारा हटाए जाने के विरोध में जिला कलेक्टर महोदय के नाम बहरी तहसील दार महोदय जी को कार्यवाही हेतु ज्ञापन पत्र सौंपा गया था जिस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया दूसरी बार लगातार मजबूरन शराब भट्टी घेरने हेतु बाध्य होना पड़ रहा जहां आज भट्टी के सामने संगठन कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनमानस के साथ सिर्फ शांतिपूर्ण आंदोलन धरना प्रदर्शन किया गया लेकिन अगर कार्यवाही नही होती तो स्थानीय जनमानस के साथ संगठन को मजबूरन शराब भट्टी में तालाबंदी हेतु बाध्य होना पड़ेगा शराब भट्टी की वजह से बहरी मार्केट का शांति वातावरण भंग हो चुका है एवं धार्मिक आस्था में ठेस पहुंच रही शासन की गाइड लाइन के विरुद्ध शराब भट्टी संचालित है जहां मंदिर स्कूल एवं तहसील 20 मीटर की दूरी में भी नहीं है ऐसे में प्रशासन को खुद विचार विमर्श कर कार्यवाही करने की बात है जहां इस मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी एवं तहसीलदार महोदय ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द आबकारी विभाग को सूचित कर कार्यवाही है सुनिश्चित किया जावेगा

इस बीच प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष विवेक पांडेय बहरी मंडल युवा अध्यक्ष दिलीप दीक्षित, अतुल पांडे, पवन द्विवेदी, बृजेश पांडे, प्रकाश पांडे बबलू दीक्षित, अर्जुन साहू सुधीर पांडे, अभय शुक्ला पियूष गोस्वामी, सर्वेश पांडे ,अतुल पांडे , पवन दुबेदी,रजनीश द्विवेदी राहुल पांडे, रज्जन पांडे धीरेंद्र गुप्ता,रितेश पांडे दीपक साहू ,बृजेश गुप्ता, सहित काफी शिवसैनिक एवं समाजसेवी रहे मौजूद।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button