मध्यप्रदेश

शॉर्ट सर्किट से रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, 10 दमकलें ढाई घंटे में पाया काबू

Fire Accident : भोपाल के एमपी नगर स्थित मशहूर मिलन रेस्टोरेंट की बिल्डिंग में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 11 बजे आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं और दूर तक धुएं का गुबार नजर आने लगा। जिसकी जानकारी मिलने पर गोविंदपुरा, फतेहगढ़, माता मंदिर समेत आसपास के फायर स्टेशनों से 10 दमकलें मौके पर पहुंचीं और ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ बजे पूरी तरह काबू पा लिया गया।

 रेस्टोरेंट में आग लगने से मचा हड़कंप

मिलन रेस्टोरेंट की बिल्डिंग में आग लगने की घटना से सनसनी फैल गई है। आग रेस्टोरेंट की इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर लगी, जहां कंपनी का कार्यालय स्थित है। इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर रेस्टोरेंट है। वहीं रात होने के कारण सभी ऑफिस और रेस्टोरेंट बंद थे, इसलिए आग से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से बिल्डिंग में आग लगी।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button