कटनीजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेशवायरल

श्रीराम जानकी हनुमान वार्ड क्रमांक 18 का सामुदायिक मंगल भवन बदहाल अवस्था में, निगम प्रशासन को नहीं है सुध, नेता प्रतिपक्ष रागिनी मनोज गुप्ता ने निगम प्रशासन का कराया ध्यानाकर्षण*

श्रीराम जानकी हनुमान वार्ड क्रमांक 18 का सामुदायिक मंगल भवन बदहाल अवस्था में, निगम प्रशासन को नहीं है सुध, नेता प्रतिपक्ष रागिनी मनोज गुप्ता ने निगम प्रशासन का कराया ध्यानाकर्षण

श्रीराम जानकी हनुमान वार्ड क्रमांक 18 का सामुदायिक मंगल भवन बदहाल अवस्था में, निगम प्रशासन को नहीं है सुध, नेता प्रतिपक्ष रागिनी मनोज गुप्ता ने निगम प्रशासन का कराया ध्यानाकर्षण*

श्री राम जानकी हनुमान वार्ड क्रमांक 18 में अंतर्गत प्रेमनगर क्षेत्र में बहुतायत में गरीब व अनुसूचित जाति जनजाति के नागरिक निवासरत है। प्रेम नगर बस्ती के नजदीक कई वर्ष पहले लाखों रुपए खर्च कर मंगल सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया था जिसका उद्देश्य स्थानीय निवासियों के सार्वजनिक आयोजन, विवाह इत्यादि कार्यक्रमों में उपरोक्त भवन का उपयोग किया जाना था। शासन की मंशा के विपरीत आज दिनांक तक स्थानीय लोगों को सामुदायिक मंगल भवन का लाभ नहीं मिल सका है। पूर्व में उपरोक्त भवन में शासकीय प्राथमिक शाला संचालित की जा रही थी और वर्तमान में उक्त स्कूल का संचालन अन्य बिल्डिंग में स्थानांतरित हो जाने के कारण सामुदायिक मंगल भवन बदहाल अवस्था में पड़ा हुआ है।

दरवाजे खिड़की तक निकाल कर ले गए चोर और शेष जर्जर अवस्था में है

श्रीराम जानकी हनुमान वार्ड क्रमांक 18 का सामुदायिक मंगल भवन बदहाल अवस्था में, निगम प्रशासन को नहीं है सुध, नेता प्रतिपक्ष रागिनी मनोज गुप्ता ने निगम प्रशासन का कराया ध्यानाकर्षण*

स्थानीय पार्षद रागनी मनोज गुप्ता ने सामुदायिक मंगल भवन का अवलोकन करने पर पाया कि सारे दरवाजे और खिड़की टूटे हुए हैं जिससे रात होते ही अवैध गतिविधियां उपरोक्त भवन में संचालित होती हैं। पानी के लिए दो दो बोरिंग कराए जाने के बाद भी निगम प्रशासन ने समर्सिबल पंप डालकर सामूदायिक भवन में पानी की व्यवस्था बनाना उचित नहीं समझा। पानी की सप्लाई के लिए लाई गई पीवीसी टंकी किनारे रखी सड़ रही है और शौचालय और पानी की सप्लाई के लिए की गई फिटिंग क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

श्रीराम जानकी हनुमान वार्ड क्रमांक 18 का सामुदायिक मंगल भवन बदहाल अवस्था में, निगम प्रशासन को नहीं है सुध, नेता प्रतिपक्ष रागिनी मनोज गुप्ता ने निगम प्रशासन का कराया ध्यानाकर्षण*
सामुदायिक भवन की बिल्डिंग की वर्षों से पुताई नहीं की जा रही है जिससे चारों तरफ गंदगी फैली हुई है। नगर निगम के अधीन सामुदायिक मंगल भवन में नगर निगम द्वारा कोई बिजली कनेक्शन भी नहीं लिया गया है। गरीब जनता के लिए उपयोगी नगर निगम की इतनी महत्वपूर्ण संपत्ति को जर्जर होने के लिए छोड़ दिया गया है जबकि नगर निगम चाहे तो सामुदायिक मंगल भवन में विद्युत कनेक्शन, नए दरवाजा खिड़की, बोरिंग में समर्सिबल पंप, पीवीसी टंकी रखवाकर नल की फिटिंग, शौचालय की फिटिंग करने के बाद बिल्डिंग का रंग रोगन करा कर स्थानीय लोगों ने के लिए सार्वजनिक आयोजन व शादी ब्याह के लिए किराए से दिया जा सकता है जिससे नगर निगम की आय में भी वृद्धि होगी और नगर निगम की लाखों की संपत्ति भी संरक्षित की जा सकेगी।
स्थानीय पार्षद व नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रागनी मनोज गुप्ता ने नगर निगम की महापौर, आयुक्त और अध्यक्ष से अतिशीघ्र वार्ड क्रमांक 18 अंतर्गत स्थित सामुदायिक मंगल भवन को दरवाजा, खिड़की लगवाने, साफ-सफाई, रंग रोगन, पानी, बिजली शौचालय इत्यादि की व्यवस्था दुरुस्त कर विधिवत संचालित किए जाने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि नगर निगम के पास अपनी संपत्तियों को संरक्षित और जनता को उपयोग में देने के लिए राशि नहीं है तो उनके द्वारा जन सहयोग से उपरोक्त कार्य कराकर जनता को सामुदायिक मंगल भवन का लाभ प्रदान किया जावेगा जिसमें किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नगर निगम द्वारा किया गया तो स्थानीय नागरिक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।।

श्रीराम जानकी हनुमान वार्ड क्रमांक 18 का सामुदायिक मंगल भवन बदहाल अवस्था में, निगम प्रशासन को नहीं है सुध, नेता प्रतिपक्ष रागिनी मनोज गुप्ता ने निगम प्रशासन का कराया ध्यानाकर्षण*

 

संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button