सड़को पर दौड़ने के लिऐ तैयार है Mahindra New Bolero जानिए कितना है दाम

भारतीय बाजार में लीक हुआ महिंद्रा बोलेरो का नया लुक बेहतरीन फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी से भारतीय बाजार में जल्द ही तबाही मचाएगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी भारत में एक शानदार 9 सीटर एसयूवी पेश करने जा रही है। महिंद्रा भारतीय बाजार में धमाका करने वाली जल्दी वह अपनी बेस्ट सेलिंग बोलेरो महिंद्रा बोलेरो न्यू प्लस का नया वर्जन बाजार में उतारेगी।
महिंद्रा बोलेरो के न्यू डिजाइन के साथ लांच
महिंद्रा बोलेरो के डिजाइन के बारे में स्पष्ट जानकारी मिली है महिंद्रा बोलेरो का डिजाइन लगभग बोलेरो न्यू से मिलता-जुलता है कि ज्यादा सीटों के लिए व्हील बेस बढ़ाया गया है। साइड प्रोफाइल 7 सीटर वर्जन जैसी ही है लेकिन करीब से देखने पर पता चलता है लंबा डियर क्वार्टर ग्लास बड़ा टेल लाइट क्लस्टर ज्यादा करवट टेलेलगेट और नया ईयर बंपर दिया गया है
महिंद्रा बोलेरो के इंजन की बात करें तो इसमें पहले की तरह 1.5 लीटर का इंजन मिलता रहेगा यह इंजन 75 बीएचपी की पावर और 210mN का पिक डाक जनरेट करता है इस 3 सिलेंडर ऑयल बर्नर में 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है
इसका टरबी डीजल इंजन वर्जन भी आएगा आपको बता दें कि पिछले काफी समय से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि महिंद्रा थार का लांग व्हीलबेस वर्जन रखने की योजना है लेकिन इससे पहले महिंद्रा बोलेरो न्यू पल्स भारतीय बाजार में पावर कम करने के लिए तैयार है
वही बताया जा रहा है कि इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 10 लाख एक्स शोरूम होने की अनुमान है