सब जेल सिहोरा में मनाया आजादी का अमृत महोत्सव हुआ गीत -संगीत का कार्यक्रम
सब जेल सिहोरा में मनाया आजादी का अमृत महोत्सव हुआ गीत -संगीत का कार्यक्रम
सब जेल सिहोरा में 31 जुलाई को जेलर दिलीप नायक एवं जेल स्टॉफ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जिसके तहत गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पवनपुत्र म्यूजिकल ग्रुप सिहोरा द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। शहीद ऊधमसिंह एवं सुप्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर देशभक्ति , भजन और फिल्मी गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पवनपुत्र म्यूजिकल ग्रुप के स्टार गायक आशीष यादव द्वारा अपने भजनों से बंदियों को खूब नचाया।
साथ ही अन्य कलाकार शुभम वर्मन,अमित परोहा,सत्यम आदि ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
जेलर दिलीप नायक द्वारा रफी साहब का “सुख के सब साथी दुख मे ना कोई” और “ये देश है वीर जवानों का” गाया तो जेल स्टॉफ के पदमसिंह परते, नरेश कुंजाम, बेगाना ग्राय एवं बंदियों में से सुमित और ऋषभ ने भी अपनी प्रस्तुति देकर बंदियों का खूब मनोरंजन किया। सभी बंदियों ने कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की और जेल में हर्ष व उत्साह का माहौल रहा ।।
संवाददाता-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी