सीधी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां पर जनपद पंचायत सिहावल के पंचायती चुनाव में लोग अपनी-अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में आ रहे हैं ऐसा ही एक नजारा सिहावल जनपद पंचायत में देखने को मिला जहां जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 4 बमुरी से अभ्यर्थी संतोष कुमार पटेल ने भारी समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया।
हल और ट्रेक्टर बना आकर्षण का केंद्र:- जैसे ही हल और ट्रैक्टर लेकर जनपद सदस्य के अभ्यर्थी ने जनपद पंचायत सिहावल प्रांगण में अपने भारी समर्थकों के साथ पहुंचे सभी की निगाहें उस टिक गई मामला यह था कि उन्होंने बड़े ही रोचक अंदाज में अपने भारी समर्थकों के साथ हल और ट्रैक्टर लेकर नामांकन फार्म दाखिल किया।
जनपद पंचायत सदस्य के चुनाव अभ्यर्थी संतोष कुमार पटेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि वे हल को किसान का जनेऊ मानते हैं और उन्होंने बातों ही बातों में बिना नाम लिए बड़े नेताओं पर निशाना साधा है कहा ह कि जिस तरह से दूषित राजनीति हो रही है जनता के साथ छलावा हो रहा है हम युवा है और युवाओं को जोड़ने का प्रयास करेंगे तथा विकास की मुख्यधारा में क्षेत्र को लाना हमारा मुख्य उद्देश्य है।