सीधी जिले में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा 26 लोग हुए घायल

0

सीधी जिले में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा 26 लोग हुए घायल

अमर द्विवेदी। सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत एक बार फिर से भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां सीधी से रीवा जा रही बस अनियंत्रित होकर एक घर के पास जा घुसी, बस एक पेड़ से टकराकर रुकी। दुर्घटना में बस में बैठे 26 यात्री घायल हो गए हैं।

वही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

बस में करीब 70 से ज्यादा सवारियां बैठी हुई थी। अचानक वह अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी। गनीमत यह रही कि घर के पास एक बड़ा भारी पेड़ था, उससे टकराने के बाद बस घर पर पलटने से बच गई।

हादसे में हुऐ घायल

समाजसेवियों की व रामपुर नैकिन नगर पंचायत के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पवन गौतम, मनीष गौतम, सत्य नारायण पांडे सहित दर्जनभर युवा इस कार्य में जुटे हुए हैं। बीएमओ डॉ. प्रशांत तिवारी ने बताया है कि हमारे यहां करीब 25 से 26 लोग आए हैं। उनका उपचार हमारे द्वारा किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.