सीधी
सीधी में धारदार हथियार से युवक की हत्या:घायल अवस्था में ससुराल पहुंचा, इलाज के दौरान गई जान

सीधी में धारदार हथियार से युवक की हत्या:घायल अवस्था में ससुराल पहुंचा, इलाज के दौरान गई जान
सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत करगिल निवासी राकेश कोल पिता तीरथ कोल के पर बुधवार शाम को हमला कर दिया था। इसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
राकेश कोल अपनी ससुराल बभनी जा रहा था, जहां ससुराल वालों को पता चला कि गर्दन में चोट लगी हुई है। वे राकेश को जिला अस्पताल सीधी ले गए। राकेश कोल की गंभीर हालत देख आनन-फानन में रीवा के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई है। जमोडी थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक आरोपियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जल्द ही आरोपियों को धर दबोचा जाएगा।