सिहावलसीधी

सोन नदी की जोगदह पुलिया हुई क्षतिग्रस्त कल से आवागमन होगा प्रतिबंधित 

अमर द्विवेदी सिहावल। सीधी जिले के अमिलिया बहरी मार्ग के मध्य सोन नदी की जोगदह पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे कल से यानी रविवार से आवागमन बंद हो जायेगा।

जायजा लेने पहुंचे SDOP, SDM, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी:- सोन नदी के जोगादह पुलिया की क्षतिग्रस्त होने की सूचना पाते ही चुरहट एसडीओपी विवेक कुमार गौतम, सिहावल एसडीएम नीलांबर मिश्रा, तहसीलदार आर.डी. साकेत, थाना प्रभारी अमिलिया केदार परौह, थाना प्रभारी बहरी पवन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे एवं क्षतिग्रस्त हुई पुलिया का जायजा लिया।

सोन नदी की जोगदह पुलिया हुई क्षतिग्रस्त कल से आवागमन होगा प्रतिबंधित 

सोन नदी की जोगदह पुलिया हुई क्षतिग्रस्त कल से आवागमन होगा प्रतिबंधित 

बगल में बन रही है काफी समय से नई पुल:- पिछले सात-आठ वर्षों से नवीन पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है परंतु अभी तक 50 फ़ीसदी भी निर्माण कार्य नहीं किया जा चुका है ऐसे में आखिर कब तक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा यह तो प्रशासन एवं प्रतिनिधि अच्छी तरह से बता सकते हैं।

सोन नदी की जोगदह पुलिया हुई क्षतिग्रस्त कल से आवागमन होगा प्रतिबंधित 

जानिए किस रूट से जा सकेंगे बहरी: – हनुमना की तरफ से आने वाले बड़े वाहन बहरा डाबर होते हुए पटपरा मार्ग से सीधी की तरफ से बहरी की ओर एवं अमिलिया की तरफ से पटपरा होते हुए सीधी की तरफ से बहरी जा सकते हैं।

सोन नदी की जोगदह पुलिया हुई क्षतिग्रस्त कल से आवागमन होगा प्रतिबंधित 

अब होगी प्रशासन की असली अग्निपरीक्षा: – जिस तरह से टूटे हुए पुल के बगल में नवीन पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है जो काफी कछुआ गति से हो रहा है ऐसे में अतिशीघ्र नवीन पुल का निर्माण कार्य कितना शीघ्र हो पाएगा यह प्रशासन के लिए असली अग्नि परीक्षा होगी।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button