बड़ी ख़बरसिहावलसीधी

अमिलिया थाना अंतर्गत युवती ने जीभ काटकर देवी मां को किया अर्पित, आस्था या अंधविश्वास खड़े हो रहे हैं सवाल?

 

सिहावल। 21वीं सदी में भी लोग अभी भी अंधविश्वास के साए में जी रहे हैं और लगातार ऐसे कारनामे कर रहे हैं जिससे लोग सुनकर या देखकर अचंभित रह जाते हैं ऐसा ही एक मामला सीधी जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव से सामने आया है जहां गुरुवार के दिन बघौड़ी निवासी युवती राजकुमारी पटेल पिता लालमणि पटेल उम्र लगभग 20-21 वर्ष अपने मां के साथ बड़ा गांव के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के बगल में बने देवी मां के मंदिर में पूजा अर्चना करने आई हुई थी उसी दौरान वह  अपनी जीभ काटकर खिड़की के बाहर से मां के चरणों में फेंक दिया जिसके बाद उसके मां के द्वारा आसपास के लोगों को सूचना दी गई तथा लोगों के द्वारा ही पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही गांव वालों का हुजूम पैदा हो गया तथा अमिलिया थाना प्रभारी केदार परौहा अपने दल बल के साथ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में पदस्थ डॉक्टर स्वतंत्र पटेल देवी मंदिर के पास पहुंचे।

जानकारी मिलते ही पहुंचे ग्रामीण

डॉक्टर के द्वारा किया गया युवती का स्वास्थ्य परीक्षण:- ग्रामीणों ने बताया है की युवती का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. स्वतंत्र पटेल के द्वारा किया गया है जहां पर उनके द्वारा बताया गया है कि किसी भी प्रकार की खतरे की बात नहीं है युवती जल्द ही स्वस्थ हो जाएगी।

इसी मंदिर के अंदर युवती ने चढ़ाई है जीभ

आस्था के साथ जोड़कर देख रहे लोग: – ग्रामीणों की माने तो उन्होंने इसे आस्था की बात कही है ग्रामीणों ने बताया है कि युवती माता के दरबार में पूजा अर्चना करने आती थी इसी दौरान वह गुरुवार के दिन पूजा अर्चना के दौरान ही अपनी जीभ काट कर माता के चरणों में अर्पित कर दिया है यह उसका माता के प्रति आस्था है।

डॉक्टर के द्वारा किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

जानलेवा हो सकते है इस तरह के निर्णय:- आपको बता दें कि इस तरह के जीभ काट कर चढ़ाना जानलेवा भी हो सकता है और आपके मृत्यु का कारण भी बन सकता है प्रथम न्याय न्यूज़ कि आप से अपील है कि आप इस अंधविश्वास से बाहर निकलिए और जागरूक बनिए।

इनका कहना है:-

1. यह युवती की आस्था है और उसी आस्था के प्रति उसने अपनी जीभ काटकर खिड़की के बाहर से माता जी के चरणो में फेंक दिया है हमें जैसे ही जानकारी मिली हम इस मंदिर परिसर में पहुंचे हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

सोनीलाल कोल, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बड़ागांव

सोनीलाल कोल, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बड़ागांव

 

2. मैं अपने गांव बघौड़ी से बाहर पिपरहा गया हुआ था जैसे ही यह जीभ काटने की घटना हुई ग्रामीणों द्वारा मुझे दूरभाष पर जानकारी दी गई, मैं अभी इसी स्थान पर हूं और लगातार नजर रख रहा हूं।

लालमणि पटेल युवती के पिता 

लालमणि पटेल युवती के पिता

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button