अमिलिया थाना अंतर्गत 33 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के खेत में मिला शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

अमिलिया थाना अंतर्गत 33 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के खेत में मिला शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप। 

सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत घोघरा पंचायत एवं खड़बड़ा पंचायत से लगा हुआ ग्राम टिमसी में 33 वर्षीय युवक का शव गेहूं के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीणों ने सुबह देखा इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वही आनन-फानन में ग्रामीणों के द्वारा अमिलिया पुलिस को सूचना दी गई जहां जानकारी पाकर अमिलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।

अमरीश उर्फ डाक्टर द्विवेदी पिता हीरालाल द्विवेदी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम खड़बड़ा जो गुरुवार की सुबह 8.30 अपने खेत जो ग्राम टिमसी में है खेत पर गए हुए थे परंतु रात तक घर में नहीं लौटे जहां परिजनों के द्वारा सभी जगह पतासाजी की गई नात रिश्तेदारी में भी परंतु किसी भी प्रकार की कोई पता नहीं मिली। 

शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा शव

ग्रामीण इंद्रलाल विश्वकर्मा ने सुबह देखा की अमरीश मृत अवस्था में गेंहू के खेत में पड़े हुए हैं जहां उनके द्वारा सूचना रामनारायण विश्वकर्मा को दिया गया जहां राम नारायण के द्वारा मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई कि मृतक दूसरे के खेत में गेहूं के बीच में पड़ा हुआ है।

मृतक के शरीर में है चोट के निशान 

मृतक के शरीर में चोट के निशान पाए गए हैं जहां उनके पेट का भाग छिला हुआ है तथा सिर में भी जख्म है नाक से भारी मात्रा में खून बहा हुआ है तथा दोनों पैर में भी चोट है।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका 

मृतक के बड़े भाई अवधबिहारी द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिस तरह से हमारे भाई की गेहूं के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी हत्या की गई है फिलहाल उनकी किसी से किसी भी प्रकार की कोई दुश्मनी नहीं थी ना ही किसी जमीनी विवाद था।

घटनास्थल पर पहुंची अमिलिया पुलिस 

इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अमिलिया अशोक पांडेय घटनास्थल पर अपने दल बल के साथ पहुंच गए हैं तथा अमिलिया पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

FSL की टीम व चुरहट SDOP विवेक कुमार गौतम जल्द ही पहुंच रहे हैं घटनास्थल पर। नेक्स्ट अपडेट जल्द तक बने रहे प्रथम न्याय न्यूज़ के साथ।

 

Exit mobile version