अमिलिया पुलिस ने तीन स्थाई वारंटी एवं अप्राकृतिक यौन शोषण करने वाले आरोपी को पहुंचाया जेल

सीधी। पुलिस अधीक्षक  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीधी व्दारा चलाये जा रहे अभियान के तहत व  एसडीओपी अनुभाग चुरहट के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अमिलिया के नेतृत्व में तीन स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया

मामले का विवरण:- स्थाई वारंटी माननीय न्यायालय सुश्री रेनू खान जेएमएफसी महोदय सीधी के प्रकरण क्र0 60/14 का स्थाई वारंटी राजू अंसारी पिता नियाज मो0 एवं स्थाई वारंटी रुवी अंसारी पति राजू अंसारी एवं स्थाई वारंटी ताजुद्दीन मुसलमान पिता नियाज मोह0 तीनों निवासी अमिलिया जिला सीधी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

थाना अमिलिया के अपराध क्र0 426/22 धारा 377 आईपीसी के आरोपी अशोक पाठक निवासी राजगढ़ थाना अमिलिया जिला सीधी को उसके द्वारा किए गए फरियादी के साथ अप्राकृतिक कृत्य (गलत काम करने बाले आरोपी को आज दिनांक 12/09/22 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय पेश किया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी केदार परौहा एएसआई सुनील पाठक, प्र0आर0 रावेन्द्र परस्ते, राजेन्द्र सिंह ममता पाठक, आर0 संदीप चतुर्वेदी महेंद्र तिवारी प्रभात तिवारी अरुणेन्द्र पटेल संतोष यादव अखिलेश तिवारी का योगदान रहा ।

Exit mobile version