अमिलिया पुलिस ने पकड़ी 92.7 लीटर देसी व अंग्रेजी शराब
सीधी जिले के अमिलिया पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में देसी व अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है जहां मुखबिर की सूचना पर ग्राम हरदी में पहुंचकर घेराबंदी किया तो पता चला कि राजेंद्र यादव पिता मोतीलाल यादव उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम बघौड़ी थाना अमिलिया का मिला पूछताछ पर शराब से भरी कुल 11 खाकी कलर के कार्टून बरामद कराया खोलकर देखा गया तो 8 कार्टूनों में देसी प्लेन शराब भरी पाई गई तथा तीन कार्टूनों में अंग्रेजी गोवा व्हिस्की भरी पाई गई जो कुल 92.7 लीटर कुल की मती ₹35355 की पाई गई आरोपी का जुर्म जमानतीय होने से नोटिस दी जाकर मौके पर छोड़ा गया तथा उसका साथी आनंद पटेल पिता गंगा पटेल मौके से फरार हो गया वापसी पर अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया जा कर विवेचना में लिया गया।
उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमिलिया उप निरीक्षक केदार परौहा, सहायक उपनिरीक्षक लालमणि बंसल, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह, आरक्षक महेंद्र तिवारी, प्रभात तिवारी, संदीप चतुर्वेदी, संदीप गुर्जर शामिल रहे।