मध्यप्रदेश

अवैध लकड़ी का Transporting करते पकड़े जाने पर ट्रक Seized, कार्यवाई जारी

Truck Seized : उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र के परसौरा गांव से अमलाई ओरिएंट पेपर मिल ले जा रहे एक ट्रक को वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीती रात ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 3337 में अवैध रूप से नीलगिरी की लकड़ी का परिवहन किया जा रहा था, तभी रात में क्षेत्र में गश्त कर रहे एसडीओ दिगेंद्र पटेल, वन परिक्षेत्र अधिकारी सचिन कांत ने ट्रक की जांच की, जिसमें लकड़ी ले जाई जा रही थी। इससे संबंधित वैध दस्तावेज भी नहीं मिले।

अवैध लकड़ी का परिवहन कर रहा ट्रक जब्त

उसके बाद ट्रक को गोदाम में खड़ा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वे रात में ट्रकों से परिवहन की जाने वाली लकड़ी की माप कर दोगुना जुर्माना वसूलने की तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दें की क्षेत्र के कुछ बिचौलिए किसानों एवं ग्रामीणों को प्रलोभन देकर उनकी निजी भूमि पर लगे नीलगिरी, यूकेलिप्टस आदि पेड़ों को महंगे दाम पर खरीद लेते हैं, जिससे ग्रामीणों को सीधे तौर पर कोई लाभ नहीं होता है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button