आखिरकार दुनिया को अलविदा कहा गया मयंक, 40 घंटे तक जूझता रहा जान बचाने के लिए प्रशासन

Rewa News: करीब 40 घंटे बाद आखिरकार रेस्क्यू टीम को सफलता मिली है लेकिन मयंक के शरीर में कोई हलचल नहीं है यह दृश्य देख हर कोई स्तब्ध हो गया है आखिरकार 40 घंटे बाद प्रशासन ने मयंक को बोरवेल से निकाल तो लिया पर वह मृत हो गया है, बोरवेल से निकलते ही मयंक के शरीर में किसी भी प्रकार की कोई हलचल नहीं थी डाक्टरों की टीम के द्वारा मयंक का फाइनल चेकअप किया जा रहा है। इस दौरान विधायक सिद्धार्थ तिवारी और लोकसभा प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा मौजूद है
https://prathamnyaynews.com/viral-stony/41542/
6 साल का मासूम अचानक खेत में गेहूं की बालियां बिनते बिनते खुले पड़े बोरवेल के गड्ढे के अंदर गिर गया गिरने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल एसपी विवेक सिंह 40 घंटे तक घटनास्थल पर डटे रहे और रेस्क्यू टीम को निर्देश देते रहे लेकिन कठिन संघर्ष के बाद सफलता मिली, दोपहर करीब 12:50 बजे तक यह सफलता मिली है
रेस्क्यू दौरान कई तरह की चर्चाएं की जा रही थी कोई चमत्कार की आस में उम्मीद लगाए बैठा था तो कोई मयंक को जीवित बता रहा था लेकिन अब मयंक ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है करीब 12:50 मिनट पर यह खबर आई है