हनुमना में बीजेपी बैकफुट पर ,मऊगंज विधायक रणनीत नहीं आई काम कांग्रेस का हुआ जय जय कार
आखिरकार विधायक प्रदीप पटेल ने भाजपा को लगा ही दिया पलीता
रिपोर्ट -संपति दासगुप्ता प्रथम न्याय न्यूज
उल्लेखनीय है कि हनुमना व मऊगंज नगर परिषदों के चुनाव की घोषणा होते ही विधायक प्रदीप पटेल द्वारा अपने चहेतों को टिकट देकर भाजपा में रहकर भाजपा के पैरलल टीम तैयार करने के अपने मंसूबों के चलते जिस प्रकार से टिकट का वितरण किया था उसके चलते हनुमना व मऊगंज दोनों ही नगर परिषदों में भाजपा का सूपड़ा लगभग साफ हो गया है अभी यद्यपि अधिकारिक परिणामों की घोषणा नही में हो पाई है न हनुमना न ही मऊगंज में लेकिन मतगणना टेबलो से जो रुझान सामने आए हैं उसमें हनुमना में महज 2 सीट भाजपा तथा 8 सीट कांग्रेस को जहां मिले हैं वहीं हनुमना नगर परिषद के चुनाव परिणामो में जो तस्वीर उभरकर अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार क्रमशः अखिलेश गुप्ता वार्ड क्रमांक 9 से एवं सोनू गुप्ता वार्ड क्रमांक 8 से आकर्षक मतों से विजय श्री हासिल कर चुके हैं
देखे कांग्रेस के प्रत्याशी
वार्ड क्रमांक एट सैफुद्दीन उर्फ पप्पू खान कांग्रेश वार्ड 2 श्याम जी मिश्रा निर्दलीय तीन चंद्र कलीकोल कांग्रेस, 4 रमेश जायसवाल कांग्रेस 5 भाई लाल कोल कांग्रेस, 6-सीताराम साकेत निर्दलीय 7- उर्मिला कॉल भाजपा,8- सोनू उर्फ आशुतोष गुप्ता 9 अखिलेश गुप्ता निर्दलीय 10 -नवनीता गुप्ता निर्दलीय, 11श्रीमती शरद गुप्ता कांग्रेस 12 रानी मिश्रा कांग्रेस 13 शकुंतला सेन कांग्रेस14 बबली कोल निर्दलीय15 फूल कली कॉल भाजपा