वायरल

Viral Video: इस शख्त ने जुगाड़ से बनाई पूरे गांव को रोशन करने के लिए बिजली, 24 घंटे मुफ्त जलती है लाइट

 

Viral Video: इस शख्त ने जुगाड़ से बनाई पूरे गांव को रोशन करने के लिए बिजली, 24 घंटे मुफ्त जलती है लाइट

Desi jugad: भारत जैसे देश में वैज्ञानिक बड़े आराम से मिल जाते हैं यहां के लोग जुगाड़ करके कई बड़ी चीज बना लेते हैं ऐसे ही आज हम आपको एक युवा के बारे में बताने जा रहे हैं। इस शख्त ने ऐसा ही कमाल करके 24 घंटे अपने गांव को मुफ्त में रोशन कर रहा है। कभी किसी ने सोचा नहीं था कि सम्मान घर से ताल्लुक रखने वाला शख्त पूरे गांव को रोशन कर सकता है।

https://prathamnyaynews.com/big-breaking/34447/

भारत के हर एक गली मोहल्ले में एक टैलेंटेड व्यक्ति जरूर होता है। आज हम ऐसे शख्त की बात कर रहे जो अपने गांव को 24 घंटे मुफ्त बिजली देने का सराहनीय कार्य किया है वो भी गांव में रहकर और देसी जुगाड़ अपनाकर, शख्त के बनाए इस जुगाड़ ने बड़े बड़े इंजीनियरों की बोलती बंद कर दी

 

कैसे कर दिखाया कारनामा

 

दरअसल, असम में एक शख्स ने कारनामा किया है बताया गया कि वह 18 वर्ष का युवा है जो अपने जुगाड़ से विज्ञान का उपयोग करके यूट्यूब की सहायता से टरबाइन तकनीक सीख ली. इसके बाद टरबाइन स्थापित करने के लिए गांव की ढलान वाली जगह पर गड्ढा खोद दिया और तकनीक की सहायता से अपने गांव को 24 घंटे तक मुफ्त बिजली देने का जुगाड़ बना लिया. उसने बताया कि सिर्फ ₹12000 इसमें खर्च आते हैं जिससे 2500 वाट की बिजली बनाई जा सकती है

शख्त का नाम कामिल बताया गया। जो असम में रहता है, कामिल अपने यूट्यूब पर टरबाइन बनाने का तरीका सीख रहा था जिसके बाद साल 2014 में उसने इस प्रोजेक्ट पर कार्य करना शुरू कर दिया जिसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर गांव के पास कच्चा बाद बनाया और आयर झरिया नदी का पानी रोक दिया जिसके बाद करीब 100 फीट गहराई का गड्ढा खोद उसमें टरबाइन स्थापित कर बिजली बनाई

 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button