कभी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल तो DID में डांस जानिए अब कहा हैं रीवा की राज कुमारी मोहेना

विंध्य की धरती रीवा राजवाड़े का गढ़ माना जाता है यहां पर कभी नहीं अंग्रेजों का शासन नहीं चला था और यह वही धरती है जहां पर सफेद बाघ पहली बार देखा था महाराजा पुष्पराज सिंह की बेटी मोहेना कुमारी सिंह कभी यह रिश्ता क्या कहलाता है तो कभी DID में डांस कंटेस्टेंट लेकिन रीवा की राजकुमारी कई सालों से टाइम लाइन से दूर है वह कहा हैं और क्या कर रही हैं जानते है।
रीवा की राजकुमारी हैं मोहेना
रीवा के राजा पुष्पराज सिंह की बेटी हैं मोहेना यानी वो राजकुमारी हैं मोहिना कुमारी यह रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी है लेकिन उसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल और बॉलीवुड को छोड़ दिया शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग को हमेशा के लिए छोड़ दिया मोइन रीवा की राजधानी की राजकुमारी है महीना ने उत्तराखंड में शादी की है उनका ससुराल उत्तराखंड में है वही महीना कुमारी सिंह अब उनके ससुराल में घर गृहस्ती का काम कर रही है फिलहाल वह एक्टिंग से काफी दूर है।
उत्तराखंड राजघराने ने हुआ विवाह
रीवा की राजकुमारी मोहिना सिंह का विवाह उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री के घर में हुआ है वही शादी के बाद बॉलीवुड और टीवी सीरियल को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है साइन परिवार की कोई गलती ऐसी राजकुमारी है जो टीवी सीरियल वह बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे सुयस से विवाह हुआ है फिलहाल वह बॉलीवुड से दूर है उनका एक खुद का यूट्यूब चैनल है वह सिर्फ उसी में इन दिनो एक्टिव रहती हैं
टीवी सीरियल DID में डांस
रीवा की मोहिना कुमारी सिंह स्टार की मशहूर टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर चुकी है जिससे उनके एक्टिंग को काफी सराहा गया था इसके बाद उन्होंने डांस इंडिया डांस में बताओ डांसर पार्टिसिपेट किया था उसके बाद वह आखरी बार साल 2013 में रेमो डिसूजा की फिल्म एबीसीडी में नजर आई थी उसके बाद उन्होंने शादी कर ली और शादी के बाद एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/35114/