करंट लगने से 5 वर्षीय बालक बुरी तरह झुलसा, छत पर खेलते वक्त हुआ हादसा, बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लगाए हैं परिजनों ने गंभीर आरोप
सीधी जिले के सिहावल जनपद पंचायत के ग्राम अमिरिती में आज सुबह लगभग 6:30 बजें के बीच के लगभग की यह घटना बताई जा रही है। जहा अक्षत पटेल पिता अशोक पटेल उम्र 5 वर्ष निवासी अमिरिती जो अपनें घर के छत अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। जहा अचानक हाथ में लकड़ी के डड्डे से ऊपर उठाने की वजह से 11 हजार के तार से टकराव हो गया। बारिश का मौसम था डंडा गीला होने की वजह से बच्चे को करंट ने अपने चपेट में ले लिया। और करंट लगते ही बालक छत पर गिर पड़ा। तब जाकर परिजनों के द्वारा आनन-फानन में नजदीकी क्लीनिक में प्राथमिकी उपचार कराया गया जहा से बच्चे की तबियत ज्यादा ख़राब जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहा परिजन जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं।
पूरे मामले को लेकर बच्चे के पिता ने कहा है कि हमने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की कि हमारे छत के ऊपर से यह तार गया हुआ है जो खतरे का अंदेशा बना हुआ है। इसे हटाने के लिए कई बार आवेदन भी दिया पर फिर भी बिजली विभाग के कर्मचारी से नहीं हटा रहे हैं। बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से आज हमारा बच्चा इस हालात तक है।
वही डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया है कि बच्चा 70% झुलस गया है और उसे अंदर से ज्यादा करंट लगने की वजह से हरकत नहीं कर रहा है। अब बाकी ट्रीटमेंट के बाद ही कुछ नतीजों पर जानकारी स्पष्ट हो पाएगी।