मध्यप्रदेश

कांस्टेबल को गुटखा चबाना पड़ा भारी, DIG ने ऑन द स्पॉट किया सस्पेंड

Police Constable Suspended : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक हवालदार को गुटखा खाना भारी पड़ गया। जिससे कांस्टेबल को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। इस समय ग्वालियर पुलिस रात में गश्त लगा रही है। इसी सिलसिले में डीआईजी कृष्णावेनी देशावतु शहर में गश्त पर निकली थी।

रजनीगंधा चबा रहे कांस्टेबल को डीआईजी ने किया सस्पेंड

इस दौरान उन्होंने महाराजपुरा थाने की हालात देख वहां तैनात सिपाही महेंद्र सिंह से अपराध रजिस्टर मांगा। उसने रजिस्टर लेकर गया लेकिन उसके मुंह में दबाया हुआ रजनीगंधा का एक टुकड़ा डीआईजी से बातचीत के दौरान मुंह से बाहर आया, ऑन द स्पॉट उसे सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही दूसरों को वॉर्निंग देते हुए कहा कि अपने काम के प्रति गंभीरता दिखाने की जरुरत है। इस तरह की लापरवाही नहीं चलेगी।

सख्त एक्शन में पुलिस विभाग

ग्वालियर समेत एमपी के ज्यादातर जिलों में पुलिस इन दिनों काफी सख्ती के मूड में है। ग्वालियर रेंज आईजी अरविंद सक्सेना भी रात में क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस को अपराधियों को पकड़ने की जिम्मेदारी भी दी। पुलिस को इन बदमाशों को कहीं से भी पकड़ने के लिए कहा गया है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कहां छुपे हुए हैं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button