
किसी जन्नत से काम नहीं है रीवा मऊगंज के वॉटरफॉल सर्दियों एवं बरसात में दूर-दूर से आते हैं टूरिस्ट जी हां रीवा की धरती राजवाड़े की धरती है यहां पर बड़े-बड़े राजा हुए है विंध्य प्रदेश की राजधानी रीवा संभाग के मऊगंज जिले की नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत यह बहुती जलप्रपात (Bahuti waterfall) आता है आपको बता दे रीवा संभाग में यूं तो कई बड़े जलप्रपात आपको देखने को मिल जाएंगे लेकिन मऊगंज जिले में स्थित बहुती वॉटरफॉल अपने आप में ही ऐतिहासिक रहा है।
आपको बता दें मध्य प्रदेश में सबसे गहराई वाले वाटरफॉल की लिस्ट में यह वॉटरफॉल पहले नंबर पर है इस वॉटरफॉल की गहराई कल 182 मीटर है जो इसको अपने आप में ही एक विशाल वॉटरफॉल बनता है वहीं इसके सौंदर्य को देखने दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं मध्य प्रदेश के नवीनतम जिले मऊगंज में स्थित इस वॉटरफॉल को देखने देश व विदेश से लोग पहुंचते हैं।
सर्दियों एवं बरसात में यहां की सुंदरता देखते ही बनती है इसके बारे में कई किस्से भी मशहूर है हालांकि इसकी पुष्टि प्रथम न्याय न्यूज़ नहीं करता है लेकिन लोगों में ऐसी चर्चाएं फैली हुई है कि भगवान कृष्ण के जमाने से जलप्रपात मौजूद है यह नवीनतम जिले मऊगंज मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
भगवान कृष्ण के जमाने का है जलप्रपात
इस वॉटरफॉल के बारे में कई चर्चाएं भी काफी मशहूर रही हैं कुछ लोगों का मानना है कि भगवान कृष्ण के जमाने में इस जलप्रपात की रचना हुई थी तब से लगातार यह वॉटरफॉल बढ़ता जा रहा है उसे जमाने में काफी छोटा हुआ करता था लेकिन धीरे-धीरे इसकी गहराई और बढ़ती जा रही है हालांकि यह केवल वहां के लोगों की चर्चाओं में है प्रथम न्याय न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है।
सबसे बड़े जलप्रपात में से एक
सफेद बाघों की नगरी रीवा संभाग में यूं तो कई बड़े जलप्रपात देखने को मिल जाएंगे लेकिन मऊगंज जिले में स्थित यह वॉटरफॉल अपने आप में काफी विशाल है मध्य प्रदेश के सबसे बड़े झरने के रूप में इस जलप्रपात को माना जाता है कई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है की मध्य प्रदेश का सबसे गहरा झरना बहुती जलप्रपात ही है अगर आप ही सर्दियों में रीवा वह मऊगंज घूमना चाहते तो आप एक बार इस जगह पर जरूर आए और इस जलप्रपात के सौंदर्य का आनंद लीजिए।
https://prathamnyaynews.com/big-breaking/34908/