कुएं में तैरती मिली 19 वर्षीय युवती की लाश शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी जांच में जुटी पुलिस 

कुएं में तैरती मिली 19 वर्षीय युवती की लाश शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी जांच में जुटी पुलिस 

सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम झांपि पिपरा के पास एक कुएं में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

विस्तार से खबर पर नजर 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को ग्राम झांपि पिपरा में 19 वर्षीय युवती की कुएं में तैरती हुई लाश देखकर युवती के परिजन अचंभित हो गए। बताया जा रहा है कि झांपि पिपरा गांव निवासी नयन कहार पिता रूपचंद्र कहार अपने परिवार यानी माता पिता के साथ खाना खाने के बाद अपने रूम में सो गई।

आधी रात को युवती के पिता को जब पानी प्यास लगी तो कुंए के पास पानी लेने के लिए गए, जहां अपने ही बेटी का शव कुंए में देखकर होश खो बैठे। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, शनिवार की सुबह पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

खुटार चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय के मुताबिक युवती की मानसिक हालात ठीक नहीं थी, उसका इलाज भी चल रहा था। इसी बीच शुक्रवार की रात कुंए में उसका शव बरामद हुआ है। फिलहाल हर एंगल से जांच की जा रही है । 

Exit mobile version