
एक्टर से नेता बने विजयकांत गुरुवार को निधन हो गया वह कोरोना पॉजिटिव थे। इसके बाद सांस लेने में दिक्कत होने के चलते उन्हें तमिलनाडु के चेन्नई अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी अभिनेता से बने नेता विजयकांत को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
https://prathamnyaynews.com/big-breaking/35987/
जिसके बाद उनका निधन हो गया है वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे सांस लेने में काफी दिक्कत होने के बाद उन्हें चेन्नई के अस्पताल वेंटीलेटर में रखा गया था।, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। कहां जा रहा है कि DMDK पार्टी के संस्थापक विजयकांत चेन्नई के MIOT अस्पताल में भर्ती थे उन्होंने आखिरी सांस यही ली उनके निधन के बाद अस्पताल के बाहर कड़ी सुरक्षा लगा दी है। देश में कोरोना को लेकर एक अलग डर बना हुआ है
https://prathamnyaynews.com/big-breaking/35773/