क्या आपने सोचा है की कितनी होती है एक ट्रेन की कीमत? जाने भारत में चलने वाली ट्रेन की कीमत

 

 

Price Of Train: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है आपने जरूर ट्रेन में सफर किया होगा प्रतिदिन करोड़ यात्री भारतीय रेल के माध्यम से सफर करते हैं ट्रेन में कई डिब्बे होते हैं जिसमें सवार होकर यात्री अपने मंजिल के लिए निकलते हैं आपने भी जरूर ट्रेन का सफर किया होगा लेकिन क्या आपने सोचा है कि भारत में चलने वाली 1 ट्रेन की कीमत कितनी होती है।

अपने इन तीनों को देखकर जरूर एक बार सोचा होगा कि हर ट्रेन कितनी कीमत की होती है लेकिन आप शायद नहीं जानते होगी कि इसे बनाने में कितना खर्चा आता है लिए हम आपको बताते हैं ट्रेन की कीमत और खर्चा।

ट्रेन बनाने में कितनी आती है लागत 

जैसा आप सबको पता है किसी भी रेलवे ट्रेन में कई तरह के कोच होते हैं इनमें जनरल कोच स्लीपर कोच और एसी कोच शामिल है एक जनरल कोच को तैयार करने में करीब 1 करोड रुपए का खर्च रेलवे को आता है जबकि एक स्लीपर कोच को तैयार होने में लगभग 1.5 करोड रुपए की लागत लगती है मैं रेलवे को एक एक को तैयार करने में लगभग दो करोड रुपए का खर्च आता है और ट्रेन की एक इंजन की कीमत 18 से 20 करोड रुपए होती है इसी तरह 24 बगियां वाली पूरी ट्रेन बनाने में रेलवे को लगभग 60 से 70 करोड रुपए का खर्च है।

अलग-अलग ट्रेनों की अलग कीमत 

आपको पता है भारत में अलग-अलग प्रकार की ट्रेन चलती है जिनको बनाने में हर ट्रेन का अलग खर्चा होता है एक जनरल ट्रेन को बनाने में 30 करोड रुपए कालका मेल 25 कोच वाली है जिसमें 40 करोड रुपए का खर्चा होता है 21 कोच वाली हावड़ा राजधानी को बनाने में लगभग 61 करोड रुपए का खर्च आता है 19 कोच वाली अमृतसर शताब्दी को बनाने में रेलवे का 60 करोड रुपए का खर्च होता है ऐसे ही भारत में चलने वाली अलग-अलग ट्रेनों का खर्च अलग-अलग होता है।

अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !

अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !

Exit mobile version