मध्यप्रदेश

खाकी वर्दीधारियों की मिलीभगत ने सहकर्मी ASI की ले ली जान, TI समेत दो आरक्षक लाइन अटैच

शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में रेत माफिया द्वारा एक एएसआई की हत्या के बाद यह बात सामने आई थी कि थाना प्रभारी और थाने में कार्यरत दो आरक्षकों की रेत माफिया से मिलीभगत थी। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक थाना प्रभारी एमएल राहंगडाले को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया था, लेकिन रेत के इस काले कारोबार में माफिया के साथ लंबे समय से पदस्थ थाने के दो आरक्षकों की भी मिलीभगत चल रही है।

मिलीभगत ने ले ली सहकर्मी की जान

इनमें कांस्टेबल मलिककंठ भट्ट व आरक्षक अहमद रजा भी शामिल हैं। जिसे अब लाइन हाजिर दिया गया है। आपको बता दें की दोनों करीब सात साल से एक ही थाने में तैनात थे। उक्त दोनों आरक्षक इतने लंबे समय से ब्यौहारी थाने में पदस्थ थे, इसलिए वे क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार से भलीभांति परिचित थे। इस वजह से उनका माफिया से गहरा रिश्ता हो गया था। रेत माफियाओं का मनोबल बढ़ने का एक कारण इन खाकी वर्दीधारियों की मिलीभगत भी है। इसका परिणाम उनके ही सहकर्मी को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button