गरीबों के लिए गुड न्यूज . देशभर में केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से गरीबों के लिए कई खास योजनाएं चलाई जाती है. अब राज्य सरकार ने गरीबों को मुफ्त खाने के सामान के पैकेट देने का घोषणा की है. राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने
इसे भी पढ़े,,क्लिक,,बाइक पर खरोंच नहीं, चाभी गायब.असद एनकाउंटर पर उठ गए 5 बड़े सवाल
गरीब परिवारों को बिना शुल्क के खाद्य सामग्री वाले पैकेट देने की योजना को मंजूरी दे दी है. ‘अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना’ नाम वाले इस कार्यक्रम पर 392 करोड़ रुपये का मासिक खर्च आएगा.
अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना लागू
सरकारी बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है. इसके अनुसार CM गहलोत ने राज्य के 1.06 करोड़ परिवारों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए जरूरी निर्णय किया है. उन्होंने CM निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना लागू करने को मंजूरी दी है.
दाल-चीनी और नमक
इसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एनएफएसए के दायरे में आने वाले फेमिली को बिना शुल्क खाद्य सामग्री वाले पैकेट वितरित किए जाएंगे. इसके अनुसार हर पैकेट में एक-एक किलो के चना दाल, शक्कर, नमक, एक लीटर खाद्य तेल, 100-100 ग्राम मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर तथा 50 ग्राम हल्दी पाउडर दिये जाएंगे. प्रत्येक पैकेट की लागत 370 रुपए बैठेगी. इस योजना पर लगभग 392 करोड़ रुपए महीने का व्यय होगा.
शुरू होगा रजिस्ट्रेशन?
योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का पंजीकरण 24 अप्रैल से आयोजित होने वाले महंगाई राहत शिविर में होगा. इस योजना में सहकारिता विभाग के अंतर्गत आने वाला कॉनफैड (राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लि.) सामग्री खरीद कर पैकेट तैयार करके उचित मूल्यों की दुकानों (एफपीएस) को उपलब्ध कराएगा.
क्या होगा विवरण
एक अन्य फैसले में गहलोत ने जयपुर में राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड लर्निंग (RIFL) के लिए 421 करोड़ रुपए का वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है. इस राशि में 180 करोड़ रुपए से भवन निर्माण, 145 करोड़ रुपए से विभिन्न नवाचार एवं अनुसंधान केन्द्रों/स्कूलों की स्थापना सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे.