गर्मी से राहत देने के लिए आ गए देसी कूलर, 1 हज़ार रुपए में बनकर तैयार होती है ये महंगी चीज, घर बैठे ऐसे बनाए

0

Desi Home Made Cooler:  दोस्तों गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है लोग अब ठंड वातावरण करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसे ही देसी कूलर की तस्वीर लगातार वायरल हो रही है। इन कूलर को बनाने के लिए 1000 से ₹2000 तक खर्च पड़ता है। इसके बाद बड़ी ही आसानी से इस कूलर को बनाकर महंगी चीज में मिलने वाली सुविधा को कम खर्च में तैयार किया जाता है। अगर आप भी घर बैठे ऐसे देसी कूलर बनाना चाहते हैं तो हमारा आर्टिकल ध्यान से पूरा पढ़ें

कम खर्चे में बन जाता है देसी कूलर

दोस्तों गर्मी का सीजन शुरू होते ही कई तरह के देसी जुगाड़ इन दिनों इंटरनेट पर देखने को मिल जाते हैं ऐसा ही एक देसी जुगाड़ सामने आया है जिसमें रिसर्च करने के बाद पता चला कि ऐसी देसी कूलर कम खर्चे में बनाया जा सकते हैं। इन कूलर को बनाने में एक से ₹2000 तक का खर्च आता है इसमें कुछ खास नहीं करना पड़ता बल्कि एक पानी वाला ड्रम खरीदना होता है। और एक कूलर मोटर

गर्मी से राहत देंगे देसी कूलर

बाजारों में गर्मी से राहत देने के लिए कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट मौजूद है जो कम समय में पूरे कमरे को जम्मू कश्मीर जैसा वातावरण बना देते हैं। ऐसे में अगर लोगों के पास कम बजट हो तो ऐसे देसी तरीके अपना कर महंगी चीजों के शौक पूरा कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि यह कूलर काम चलाऊ होते हैं, यह पूरी तरह से सुविधा युक्त होते हैं

कैसे बनाए घर बैठे देसी कूलर

सबसे पहले अगर आप ऐसे देसी कूलर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बाजार से एक ड्रम खरीदना होगा। आप ड्रम 250 लीटर से लेकर 500 लीटर तक क्षमता वाला खरीद सकते हैं। ड्रम घर ले आने के बाद इसमें हवा निकालने के लिए एक सर्कल होल करना पड़ता है। और जालियों के लिए ड्रम के अगल-बगल तीन चौकोर स्पेस बनाना होता है इसके बाद कूलर में मोटर लगाए अच्छे से बारीकी जांच के बाद इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऐसे कूलर बाजारों में मिलते है महंगे

आजकल बाजारों में कई तरह के कूलर मौजूद हो गए हैं। जिनके दाम हर किसी का बजट गड़बड़ा सकता है ऐसे में लोगों के द्वारा ऐसे देसी तरीके अपनाकर बाजारों में महंगी वाली चीजों को कम दाम में बनाकर अपने इस्तेमाल में लाया जाता है। अगर देखा जाए तो बाजारों में ऐसे कूलर 8 से ₹10000 तक हो जाते है

Leave A Reply

Your email address will not be published.