कटनी

गाँव गाँव बिक रही अवैध शराब,आबकारी विभाग व पुलिस की बड़ी उपलब्धि

संवाददाता-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

गाँव गाँव बिक रही अवैध शराब,आबकारी विभाग व पुलिस की बड़ी उपलब्धि

उमरिया पान- उमरिया पान क्षेत्र के इलाकों में अबैध शराब ठेकेदार के गुर्गे द्वारा गाँव गाँव गली गली टूव्हीलर एवं फोरव्हीलर से अवैध शराब पहुंचाई जा रही है।प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश को नशा मुक्त प्रदेश बनाना चाहते हैं,लेकिन कटनी जिले के आबकारी विभाग शासन की मंशा पर पानी फेरने में लगा हुआ है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उमरिया पान स्थित ढाबा अंडा दुकानों में शाम होते ही खुलेआम शराब पिलाई जाती है।और सुराप्रेमिओं से मनचाहा पैसा बसूलते हैं,जिस कारण आये दिन बाद विवाद की स्थिति निर्मित होती है, अगर ऐसा चलता रहा तो किसी दिन बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।गाँवों मैं घी दूध नहीं मिलेगा पर आसानी से शराब जरूर मिल जाएगी,ग्रामीण क्षेत्र का ऐसा कोई गाँव नहीं जहाँ पर शराब न मिलती हो।ठेकेदार द्वारा गाँव गाँव मे धड़ल्ले से अवैध शराब पहुंचाई जा रही है, लेकिन आबकारी विभाग व उमरिया पान पुलिस के द्वारा ठेकेदार पर कोई करवाई नहीं कि जा रही है।सुरप्रेमिओं ने बताया कि उमरिया पान स्थित लायसेंसी शराब दुकान पर अधिक रेट पर शराब बेंची जा रही है, गद्दीदार से बिल मांगने पर बिल नहीं दिया जाता है, जिले के बड़े बड़े अधिकारी भले शराब के नशे से दूर रहने की सलाह देते हैं लेकिन शराब के अवैध कारोबार पर कार्यवाही करने के आदेश नहीं देते हैं।जबकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को साफ निर्देश दिए हैं कि नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाहीकी जाय।अबैध शराब की बिक्री इन ग्रामों में-बम्हनी, महनेर,शुक्लपिपरिया,गर्राघाट,सहलावन पिपरिया, टोला,पचपेढ़ी, पकरिया,देमापुर, मंगेली,देवरी,घुघरी,घुघरा,पर्सेल,नेंगवा,खम्हा, व अन्य सभी गाँवों में धड़ल्ले से अबैध शराब बेंची जा रही है,लेकिन इन पैकरियों के खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं हो रही यह समझ से परे है,ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है की गाँव गाँव चल रही अबैध शराब पैकरियों को बंद किया जाए।।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button