गांव में बनाना चाहते है ऐसे खूबसूरत घर? तो चुकानी पड़ेगी इतनी रकम, जानिए कितना पड़ेगा खर्चा

एक अच्छा घर बनाने का सपना हर किसी का होता है। ऐसा माना जाता है कि घर ऐसा बनना चाहिए जिसमें जाने के बाद सभी तरह की नकारात्मक प्रभाव दूर हो जाए,

जिसके लिए वास्तु शास्त्र का भी इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी अपने गांव में ऐसे खूबसूरत घर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मोटी रकम चुकानी पड़ सकती है. क्योंकि ऐसे खूबसूरत दो मंजिला घर बनाने में 50 लाख से भी अधिक का खर्चा हो सकता है

Also Read: प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए 12वी किस्त को लेकर बड़ी खबर, अगली किस्त कब होगी जारी

चार बैडरूम दो टॉयलेट एक किचन एक बड़ा हाल बनाने की विधि और खर्चा

अगर आप दो मंजिला घर बनाने का प्लान कर रहे हैं जिसमें आपको चार बेडरूम एक टॉयलेट एक किचन और एक बड़ा हॉल शामिल रहे तो इसका क्षेत्रफल 35 × 35 फुट का प्लांट रहेगा जिसमें यह घर का नक्शा बनाया जाएगा,

Photo source internet

अगर गांव के खेत में ऐसा घर बनाना चाहते है तो आपको 35× 35 की प्रयाप्त जगह चाहिए, इस मकान को बनाने के लिए बहुत मोटी रकम चुकानी पड़ सकती है

गांव में खूबसूरत घर बनाने में कितना होगा खर्चा

अगर आप घर का डिजाइन इंटीरियर डिजाइन के साथ बनवाना चाह रहे हैं तो आपको लगभग 5000 हजार स्क्वायर फीटरेट देना पड़ेगा (आपके अपने क्षेत्र और रेट के हिसाब से ) उस हिसाब से घर बनाने का खर्चा 61 लाख के आसपास हो

दो मंजिला घर बनाने का नक्शा और विधि

सकता है। इस घर में आपको अन्य खर्च भी पढ़ सकते हैं क्योंकि इतना शानदार घर बनाने के बाद कई कार्यक्रम घर के हिसाब से करने पड़ेंगे

Exit mobile version