Google Playstore: गुगल play store से हटाए गए 17 मोबाइल Apps, यूजर्स की जानकारी को कर रहे थे साझा
Google Play : गूगल प्ले स्टोर पर कई प्रकार के मोबाइल एप्स मौजूद हैं, लेकिन यूजर्स को इस समय चिंता तो सिर्फ अपने डाटा को लेकर हो रही है. यूजर्स चिंता कर रहे हैं कि कोई हमारा पर्सनल डाटा चुराना ले, लेकिन सोशल मीडिया पर खबरों में देखा भी जाता है कि यूजर्स का डाटा चुरा लिया है या फिर निगरानी रख रहा है। इसी के साथ गूगल ने एक ठोस कदम उठाया है। गूगल ने प्ले स्टोर से 17 मोबाइल एप्स को हटा दिया है जो की भारत के यूजर्स का डाटा कलेक्ट कर रहे थे
गूगल अरबों लोगों तक अपनी सुविधाओं को पहुंचाने के लिए जाना जाता है। यह कंपनी अपने यूजर्स की सुरक्षा को लेकर भी सक्रिय रहता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए गूगल ने अपने प्ले स्टोर से 17 मोबाइल एप्स को हटा दिया है आपको बता दें रिसर्चर को बुधवार को 18 एंड्राइड लोन एप्स मिले जो खुद को सही पर्सनल लोन देने के बारे में बताते थे, गूगल ने भारत और अन्य देशों के यूजर्स की सुरक्षा बढ़ाते हुए इन मोबाइल एप्स को हटा दिया है
शोधकर्ताओं ने पता लगाया कि इन एप्स के जरिए उन लोगों को निशाना बनाया जाता था जो लोन एप्स के भरोसे लेते थे उन्होंने कहा की वे ठग गलत तरीकों का इस्तेमाल करके लोगों के साथ धोखाधड़ी करके उनकी जानकारी को हासिल करने के बाद उनको ब्लैकमेल करते थे। रिसचर्स ने जानकारी दी की लोन एप्स के जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी और मौत की धमकी भी दे दी जाती थी। मुख्य रूप से इन मोबाइल एप्स को इंडोनेशिया. थाईलैंड. भारत .वियतनाम .पाकिस्तान. कोलंबिया पेरु. फिलिपींस .मिस्त्र. मेक्सिको. केन्या. नाइजीरिया एवं सिंगापुर से ऑपरेट किया जाता था
गूगल ने इन एम्स को किया डिलीट
◾A Kredit
◾Amor Cash
◾GuayabaCash
◾EasyCredit
◾Cashwow
◾CrediBus
◾FlashLoan
◾PréstamosCrédito
◾Préstamos De Crédito-YumiCash
◾Go Crédito
◾Instantáneo Préstamo
◾Cartera grande
◾Rápido Crédito
◾Finupp Lending
◾4S Cash
◾TrueNaira
◾EasyCash
https://prathamnyaynews.com/career/34507/