गुना बस हादसे में 13 लोग जिंदा जले सीएम मोहन यादव ने जताया शोक 4-4 लाख मुआवजे की घोषणा
मध्य प्रदेश की गुना जिले में हुए दिल दर्द देने वाले हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है जो लोग मौत के मुंह में समाए हैं वह सभी बुरी तरह से झुलस गए हैं हादसे के वक्त बस में भी सड़क लग गई थी जिसे लोगों को आंखें तक खोलने का मौका नही मिला
बस हादसे के वक्त चश्मा गीत अंकित कुशवाहा नाम का युवक भी बस हादसे का शिकार हुआ लेकिन वह जिंदा बच गया उसने जानकारी देते हुए बताया कि आगे वाले सीट पर बैठा हुआ था वह गुना से अरुण जा रहा था अंकित बस तेज रफ्तार से चल रही थी अचानक बस किसी चीज से टकरा गई और देखते ही देखते बस पलट गई उसके तुरंत बाद ही बस में आग लग गई और उसके बाद अंकित कुशवाहा बेहोश हो गया।
चश्मदित अंकित कुशवाहा ने बताया कि जब उसकी यहां खुली तो बस में अपराध अफ्रीका माहौल था लोग बस से अंदर बाहर निकालने की कोशिश में जुटे हुए थे लोगों के बीच क्या पुकार मचा हुआ था 3 से 4 लोगों को मैं और मेरे दोस्त ने बाहर निकाला उसके बाद बस में आग लग गई आग इतनी तेज से फैल रही थी कि कोई भी बस के अंदर बाहर नहीं निकल पा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में लगभग 30 लोग सवार थे सिमरी के पास है घटना घटित हुई इतना की जानकारी लगते ही मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सुख जाते हैं एवं उन्होंने करने वाले घर वालों को चार-चार लाख रुपए की मुआवजे की घोषणा भी की है।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/35999/