अमर द्विवेदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लगातार गरीबों को खाद्यान्न जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है परंतु वह हितग्राहियों तक नहीं पहुंच पा रही है ऐसी ही एक बानगी देखने को मिली सीधी जिले के सिहावल जनपद पंचायत अंतर्गत सहजी पंचायत के शासकीय उचित मूल्य की दुकान बहेरा में जहां ग्रामीणों की बार-बार शिकायत पर सिहावल तहसीलदर माइकल तिर्की एवं नायब तहसीलदार प्रदीप सिंह के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
ग्रामीणों ने की शिकायत
विदित हो कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान बहेरा के दुकान विक्रेता देवेंद्र द्विवेदी के खिलाफ खाद्यान्न हितग्राहियों ने शिकायत की थी जिसको लेकर सिहावल तहसीलदर के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया वहीं निरीक्षण के दौरान 200 से अधिक खाद्यान्न हितग्राही इकट्ठा थे जहां पर खाद्यान्न वितरित करने को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
ग्रामीणों ने कहा सिर्फ 3 दिन खुलती है दुकान
ग्रामीण खाद्यान्न हितग्राहियों का कहना है कि महीने में सिर्फ 3 दिन दुकान खोलने की वजह से भीड़ एकत्रित हो जाती है जिसकी वजह से खाद्यान्न वितरण करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है यदि एक माह में यदि 15 दिन भी दुकान खुले तो यह भीड़ की समस्या से निजात पाया जा सकता है।
हितग्राही फुटुलिया को मिला 20 की जगह 5 किलो खाद्यान्न
हितग्राही फुटुलिया को 20 किलो खाद्यान्न दिया जाना था परंतु उसे सिर्फ 5 किलो खाद्यान्न दिया गया इस पर हितग्राही के द्वारा तहसीलदार से शिकायत की गई साथ ही साथ अन्य कई हितग्राहियों ने एक स्वर में तहसीलदार से शिकायत की जहां मौके पर ही तहसीलदार ने दुकान के विक्रेता को बुलाकर कहा कि सभी हितग्राहियों को बराबर मात्रा में खाद्यान्न वितरण करें।
तौल करने वाले को नायब तहसीलदार ने किया बाहर
नायब तहसीलदार प्रदीप सिंह उस वक्त खफा हो गए जब एक हितग्राही का वजन करने वाला व्यक्ति वजन कर रहा था जहां हितग्राही को 20 किलो दिया जाना था परंतु उसने 15 किलो ही दिया कांटा देखते ही नायब तहसीलदार प्रदीप से आगबबूला हो गए एवं वजन करने वाले को तुरंत वहां से बाहर हटा दिए एवं दुकान के विक्रेता देवेंद्र द्विवेदी को सख्त लहजे में हिदायत दी कि अगर इस तरह से खाद्यान्न हितग्राहियों के साथ धोखाधड़ी की जाएगी तो यह बर्दाश्त से बाहर होगा सभी हितग्राहियों को बराबर मात्रा में खाद्यान्न वितरित करिए।
इनका कहना है
हमारे द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान बहेरा का निरीक्षण किया गया कुछ हितग्राहियों के द्वारा खाद्यान्न कम मात्रा में मिलने की शिकायत प्राप्त हुई है इस पर दुकान के विक्रेता को हितग्राहियों को समुचित मात्रा में खाद्यान्न वितरित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
माइकल तिर्की सिहावल तहसीलदार