ग्राम पंचायत दूवगमा समित पर एक ही महीने का गल्ला वितरण हुआ है
रिपोर्टर मीडिया अंकित पाण्डेय
ग्राम पंचायत दूवगमा समित पर एक ही महीने का गल्ला वितरण हुआ है और जब ग्राम वासियों ने पूछा कि हर एक समिति में 2 महीने का गला वितरण हुआ है तो यहां पर एक ही महीने का गला क्यों वितरण किया गया जो यहां के समीप प्रबंधक हैं रामचंद्र गुप्ता उनका कहना है कि एक ही महीने का गला उतरा है 1 महीने का नहीं उतरा है ग्राम वासियों के पास हम गए हमसे पूछे उन्होंने बताया कि हमको एक ही महीने का गला मिला है 1 महीने का नहीं मिला है फिर हम हर एक समिति पर जा करके पता किए उन्होंने हमें यह बताया कि हमारे यहां तो 2 महीने का गला उतरा हुआ है और आपके पंचायत में एक ही महीने का उतरा हर एक समिति पर दो 2 महीने का ही गल्ला उतरा है फिर हम रामचंद्र गुप्ता के पास फोन लगाएं उन्होंने हमें बताया कि अभी हम बाहर हैं और इसके बाद फिर बात हुई तो बोले कि एक ही महीने का गल्ला उतरा है इसमें हम क्या कर सकते हैं हरे ग्राम पंचायत भ्रष्टाचारी ही चल रही है चाहे समिति वाले हो चाय ग्राम पंचायत के सरपंच सेक्रेटरी रोजगार सहायक ही क्यों ना हो सब अपनी अपनी जेब भरने के लिए रहते हैं ग्राम वासियों से कोई मतलब ही नहीं रहता है इनको पहले अपना देखते हैं बाद में ग्राम वासियों का देखते हैं वैसे ही इस समिति में चल रहा है भ्रष्टाचारी और कुछ नहीं