ग्राम रोजगार सहायक की हेरा फेरी मेढ़ बंधान का पैसा हुआ लापता,लोग इंसाफ के लिए दर दर भटक रहे
जियावन/देवसर – आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत बंधा गांव चहली में वर्ष 2020-21 में हितग्राही सुंदर काली सिंह s/o गुलाब सिंह के नाम से हितग्राही मूलक मेड बंधान कार्य स्वीकृत हुआ था जिसका वर्ग कोड-
(1715005005/if/22012034485532) है! जिसका कुल लागत 34643 रुपए सुकृत हुआ था जिसमें से हितग्राही सुंदरकली सिंह को ₹25000 का भुगतान रोजगार सहायक के द्वारा किया गया और बकाया पैसा हजम कर गया क्योंकि हितग्राही के द्वारा सचिव रोजगार सहायक को जब भुगतान करने के लिए बोला जाता था तो सचिव के द्वारा जवाब दिया जाता थाा, कि ठीक है मास्टर जारी कर दिए हैं इसी तरह करते करते 6 माह हो गया भुगतान नहीं किया जब रोजगार सहायक अपनी पैसा को भुगतान करने के लिए बोला जाता था तो क्या जवाब देता है कि यह पैसा लेप्स हो चुका है अब नहीं मिलेगा।वह भुगतान नहीं हो पाएगा क्योंकि रोजगार सहायक के द्वारा एक फर्जी तरीके से मास्टर जारी करके दूसरे का पैसा किसी और के खाते में डाल कर निकाल लिया जाता था क्योंकि गरीब व्यक्ति
अशिक्षित है उनको जो बताया जाता है वह सुन लेते थे भ्रष्टाचार कब तक चलेगा ऊपर से नीचे तक शासन प्रशासन इसकी कोई निगरानी नहीं कर रहा है और आम जनता अपने हिसाब के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और भ्रष्टाचार के कर्मचारी बैठे-बैठे गरीबों की गला काटकर अपनी जेब भरने में लगे रहते हैं| क्योंकि सीएम हेल्पलाइन में हितग्राही के द्वारा शिकायत किया गया था लेकिन जांच करने के लिए कोई अधिकारी जांच करने के लिए नहीं आए ऊपर से ही समस्या का समाधान कर लिया जाता था क्योंकि हितग्राही के द्वारा यह बताया गया कि इसका जांच करा कर के दोषियों पर सख्त कार्रवाई किया जाए ।
प्रथम न्याय न्यूज़ |दिवाकर सिंह की रिपोर्ट