चाउमीन खाने के शौक रखने वाले लोग वीडियो देखने के बाद 1000 बार सोचेंगे

Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो देखने के बाद अगर आप नूडल खाने के शौकीन है तो नूडल खाना छोड़ देंगे और खाने से पहले 1000 बार सोचें
आजकल खाने पीने की चीज में अजीबोगरीब मामले सामने आ जाते हैं कहीं बाहर के खाने में लोगों को कंकड़ पत्थर मिल रहे तो कहीं कीड़े मकोड़े कॉकरोच निकल रहे हैं ऐसा ही कुछ एक बार फिर मामला सामने आया है जिसमें नूडल्स के अंदर रखते सफेद सफेद कीड़े नजर आ रहे हैं यह वीडियो ऑनलाइन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ अगर आप भी नूडल्स खाने का शौक रखते हैं तो यह वीडियो आपको जरुर देखना चाहिए अगली बार नूडल्स खाने के लिए आप 1000 बार सोचेंगे
https://prathamnyaynews.com/viral-stony/41147/
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @sandeep_jalndhriya नाम के यूजर्स ने नूडल्स का वीडियो साझा किया है मसाले और सॉस से भरे इस नूडल्स में पहली नजर में तो टेस्टी लग रहा है लेकिन जल्द ही हकीकत दिखने वाली है जैसे-जैसे कैमरा नूडल्स की तरफ पास होता है तो उसमें रेंगते हुए सफेद कीड़े साफ नजर आते हैं गौर से देखने पर आप पाएंगे कि इसमें दो नहीं बल्कि कई सारे कीड़े हैं नूडल्स पर रहते हुए इन सफेद कीड़ों को देख चाऊमीन खाने का शौक रखने वाले लोगों के रूह कांप जाएगी और यह तय कर लेंगे कि अब अगली बार से चाऊमीन या नूडल्स नहीं खाना है
https://prathamnyaynews.com/viral-stony/41164/
नूडल्स का वीडियो देख लोगों को करारा झटका लगा है आपको बता दे वीडियो को 36 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर्स ने लिखा है कि घर के खाने पर यकीन करो, मां के हाथ की रोटी सब्जी खाओ. तथा एक दूसरे यूजर्स ने लिखा कि अब बाहर कभी नूडल्स नहीं खाएंगे, तीसरी यूजर्स ने लिखा की एक्स्ट्रा प्रोटीन से लोडेड है चौथे ने व्यंग्य करते हुए लिखा कि चीन में इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज लगते हैं, अगर आप वीडियो देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें