छिंदवाड़ा के CRPF जवान जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में शहीद, CM व्यक्त किया शोक
Jammu Kashmir Terror Attack : जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में छिंदवाड़ा का बेटा शहीद हो गया। मंगलवार रात कठुआ के हीरानगर के सैदा सुखल गांव में आतंकी हमला हुआ। जिसमें कबीर दास घायल हो गए, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कबीर की शहादत के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना पर मुख्यमंत्री मोहन और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने दुख जताया है।
कल देर रात्रि जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों ने कायराना हमला किया। इस आतंकी हमले में हमारे एक सीआरपीएफ जवान के शहीद होने तथा कुछ सैनिकों के घायल होने का दुखद समाचार मिला है।
जवाबी कार्रवाई में हमारे वीर सैनिकों ने एक आतंकी को मार गिराया है।
बाबा महाकाल से प्रार्थना करता…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 12, 2024
CRPF जवान परिवार का था मात्र एक सहारा
छिंदवाड़ा के पुलपुलडोह के जवान 35 वर्षीय कबीर उईके आतंकी हमले में शहीद हो गए। वह सीआरपीएफ में तैनात थे। शहीद कबीर को गुरुवार को विमान से छिंदवाड़ा लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आपको बता दें की वह 2011 में CRPF में शामिल हुए थे। उनकी शादी 4 साल पहले हुई थी। उसके परिवार में मां, पत्नी और छोटा भाई है। दो बहनों की शादी हो चुकी है। कबीर परिवार में एकमात्र कमाने वाला था।
CM समेत इन नेताओं ने व्यक्त किया शोक
छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू शहीद कबीर विक के परिवार से मिलने और सांत्वना देने पहुंचे। सीएम मोहन ने भी शहीद कबीर के निधन पर शोक व्यक्त किया और घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। कमलनाथ ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि इस कठिन समय में छिंदवाड़ा का परिवार उनके साथ है।