Desi Jugaad: सोशल मीडिया पर आपने कई हैरान कर देने वाले वीडियो देखे होंगे। यहां आए दिन काफी इंटरेस्टेड वीडियो वायरल होते रहते हैं कभी कोई कर को हेलीकॉप्टर बना देता है तो कभी ऑटो रिक्शा को एयरप्लेन। सोशल मीडिया पर काफी दिलचस्प वीडियो सामने आते रहते हैं जिसे देखने के बाद हर कोई यही सोचता है कि वैज्ञानिकों के दिमाग में ऐसा देसी जुगाड़ क्यों नहीं आया। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया है कि एक बाइक कैसे पूरे ट्रक को खींच सकती है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई दंग है और सच में है कि ऐसा कैसे हो सकता है।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/36935/
वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक फुल लोडेड ट्रक को मोटरसाइकिल खींच रही है वह भी काफी स्पीड चल रही है। हालांकि ऐसा वीडियो पहली बार देखने को नहीं मिला है इससे पहले भी कुछ इसी प्रकार का वीडियो वायरल हुआ था। अब सवाल खड़ा होता है कि क्या 100 सीसी इंजन बाइक एक फुल लोडेड ट्रक ट्राली को खींच सकती है। प्रिया हिंदुस्तान है यहां हर कुछ संभव हो सकता है। व्यक्ति ने देसी जुगाड़ कर मोटरसाइकिल को ट्रक से ऐसे अटैक किया ताकि मोटरसाइकिल इस ट्रक को आराम से खींच सके। इस वायरल वीडियो पर यूजर्स ने काफी रोमांचक प्रतिक्रियाएं दी अगर आपको यह वीडियो अच्छा लगे तो कमेंट जरुर करिए
Next level of madness 😊@anandmahindra #Indian #desi #jugaad pic.twitter.com/9QG0hC5i9T
— Burp_truth 😇 (@SandeepRalph) January 4, 2024