महिंद्रा Thar आप सब ने देखा जरूर होगा लेकिन क्या आपको पता है ये आपको नए अवतार में आने वाला है आपको इसमें फीचर्स ही फीचर्स आने वाला सबसे पहला फीचर तो आप इसे नाम से ही पहचान सकते है इसकी कीमत भी पहले के मुकाबले एकदम ज्यादा नहीं बढ़ने वाली है इसका लुक भी पहले जैसा होने वाला है बस इसमें एक एक्स्ट्रा दरवाजा जुड़ने वाला है।
महिंद्रा कंपनी के तरफ से कहा जा रहा है की महिंद्रा इस थार के लिए कुछ नाम सोच रही है कुछ नामों से जिन सात नामों को ट्रेडमार्क किया है वो कल्ट, रेक्स, रॉक्सएक्स, सवाना, ग्लेडियस और सेंचुरियन है चलिए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते है।
फीचर्स महिंद्रा थार 5 डोर
Mahindra Thar 5 Dor के फीचर्स के बारे में बात करें तो नई 5 डोर थार में ज्यादा चौड़ी टायर के साथ ही हल्के स्टीयरिंग व्हील्स और बेहतर सस्पेंशन सेटअप दिए गए है आपको इस थार में एक दो नहीं बल्कि 6 कलर ऑप्शन में मिलने वाले है आपको इस में वायरेलस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक AC, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और रूफ माउंटेड स्पीकर्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स और मल्टीपल एयरबैग्स, हिल स्टार्ट कंट्रोल, ईएससी समेत सेफ्टी फीचर्स दिए जाने वाले है।
महिंद्रा 5 डोर थार इंजन
नई अपकमिंग महिंद्रा थार 5 डोर में आपको 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन दिया जाने वाला है असल में ये इंजन 152 बीएचपी पावर के साथ ही 320 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है यही नहीं आपको इस 5 दरवाजों वाली थार में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी देख इस थार 5 डोर में भी आपको 4X4 ड्राइव देखने को मिलेंगे।
महिंद्रा थार 5 डोर कीमत
नए Thar में दो नए कलर दिए गए हैं इसमें आपको एवरेस्ट वाइट और ब्लाजिंग ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन मिलेंगे ऐसे में बात अगर कीमत की करें तो इसकी कीमत ₹10.54 लाख से शुरू होकर ₹16.78 लाख रुपए होने वाली है वही अगर 5 डोर थार की कीमत ₹15 लाख से शुरू है।
https://prathamnyaynews.com/career/35503/