तेंदुआ के पास मगरमच्छ पहुंचने से ग्रामीण क्षेत्र में मचा हड़कंप
Sidhi News : सोन नदी में पानी कम होने के कारण जब मगरमच्छ तेंदुआ के पास पहुंचा तो दहशत फैल गई। 20 साल से ज्यादा उम्र वाले मगरमच्छ की लंबाई आठ फीट से ज्यादा थी। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें की तेंदुआ कोई जंगली जानवर नहीं है, सोन नदी के पास एक गांव है।
मगरमच्छ आने से ग्रामीण क्षेत्र में मचा हडकंप
इधर सोन नदी में पानी कम होने के कारण ग्रामीण इलाकों में मगरमच्छ पहुंच गया। तेंदुआ के नाले में देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सोन नदी के जोगदह घाट में छोड़ दिया। जिसकी लंबाई 8 फीट से ज्यादा थी, जो 20 साल पुराना बताया जा रहा है।
सोन नदी में पानी क्यों कम हो रहा है ?
अवैध खनन के कारण सोन नदी में पानी कम होने के कारण जलीय जीव-जंतु ग्रामीण इलाकों में छोटे-छोटे नदी नालों में अपना निवास स्थान बना रहे हैं। इस घटना पर सोन घड़ियाल अभ्यारण की टीम चुप्पी साधे हुए है, वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छों को रेस्क्यू कर सोना नदी में छोड़ दिया।