देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की धर्मपत्नी नीता अंबानी एक लग्जरी लाइफ जीती है नीता अंबानी ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी सारी हॉबीज बताई है इंटरव्यू में उन्होंने बताया की नूरी टेक से चाय पीकर दिन की शुरुआत करती हैं लोरी ट्रैक क्रोकरी की खासियत यह है कि उसमें सोनी की बॉर्डर है और 5 पीस का सेट 1.50 करोड़ रुपए का है यानी नीता अंबानी की एक चाय ₹300000 की होती है।
नीता अंबानी और भी कई चीजों की बहुत शौकीन है उनके वॉच कलेक्शन में भी दुनिया की सबसे महंगी वॉच रखी रहती हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है वह अपनी लग्जरी लाइफ के लिए काफी चर्चा में रहती हैं वह देश के सबसे अमीरों में से एक की वाइफ है तो जाहिर सी बात है कि उनके शौक भी काफी महंगे होंगे।
नीता अंबानी को हैंडबैग्स का शौक
नीता अंबानी के बैग्स का कलेक्शन भी लाजवाब है। उनकी ज्वैलरी तो हीरे की होती ही है उनके बैग में भी हीरे जड़े होते हैं दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड्स के हैंडबैग्स जैसे चनेल, गोयार्ड और जिम्मी चू केरी उनके कलेक्शन में शामिल है ज्यादातर फंक्शन में नीता अंबानी ज्यूडिथ लाइबर के गैनिश क्लच के साथ देखी जाती है इन छोटे साइज के क्लच पर हीरे जड़े होते हैं इनकी कीमत 3-4 लाख से शुरू होती है।
एक जूते को दोबारा नहीं पहनती
नीता अंबानी को स्टाइलिश जूतों का बेहद शौक है एक इंग्लिश अखबार के मुताबिक, नीता अंबानी की ड्रेस, उनके जूते कभी भी रिपीट नहीं होते हैं उनके पास पेड्रो, गार्सिया, जिम्मी चू, पेलमोड़ा, मार्लिन ब्रांड के जूते और सैंडल हैं इन सभी ब्रांडस के जूतों की शुरुआत ही एक लाख से होती है और भी कई बड़ी चीजें हैं जिनके बारे में वह कुछ अधिक शेयर नही करती है।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/36630/
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/36614/