देवकली प्रजापति मामले में मायके पक्ष के परिजन पहुंचे अमिलिया थाने पुलिस से की है कार्यवाही की मांग, जाने क्या है पूरा मामला 

देवकली प्रजापति मामले में मायके पक्ष के परिजन पहुंचे अमिलिया थाने पुलिस से की है कार्यवाही की मांग, जाने क्या है पूरा मामला 

सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम चमरौंहा में 20-21 मार्च 2023 की दरमियानी रात 32 वर्षीय महिला देवकली प्रजापति पति सुग्रीव प्रजापति का शव उसके घर में पंखे से लटकता हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था जिसको लेकर अमिलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के उपरांत अंतिम संस्कार हेतु शव परिजनों को सौंप दिया था। वही इस पूरे मामले को लेकर मृतिका देवकली के चाचा दादू लाल प्रजापति ने मृतिका के पति सुग्रीव प्रजापति एवं अन्य परिवार जनों के ऊपर हत्या का आरोप लगाया था। वही मृतिका के पति सुग्रीव प्रजापति ने बताया था कि मेरी पत्नी जादू टोना भी करती थी इसी आधार पर मृतिका के मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है।

परिजन पहुंचे अमिलिया थाना की है कार्यवाही की मांग

मृतक देवकली प्रजापति जो विगत 9-10 माह से अपने मायके ग्राम देवरा थाना बहरी में रह रही थी कि वापस 15 मार्च को अपने ससुराल फिर से लौट आई थी परंतु एक सप्ताह भी नहीं बीते थे कि उसका शव पंखे से लटकता हुआ पाया गया। उसके मायके पक्ष के परिजनों का आरोप है कि उसके पति एवं ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के द्वारा उसे मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया गया तथा आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया, मृतिका के भाई राममिलन प्रजापति ने बताया कि हम लोग आज फिर से अमिलिया थाना पहुंचे हैं तथा पुलिस को शिकायती आवेदन पत्र दिए हैं कि इसकी निष्पक्षता पूर्वक जांच की जाए। 

इनका कहना है

इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के कथन लिए जा रहे हैं तथा विवेचना हो रही जो भी तथ्य सामने उभरकर  आएंगे उस हिसाब से आगे की कार्यवाही की जाएगी।

अशोक पांडेय थाना प्रभारी अमिलिया 

Exit mobile version