Most expensive actor in india has given 7 FLOPs: इंडियन सिनेमा में कई सुपरस्टार के भाव सातवे आसमान पर है। छोटे बजट की फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है ,लेकिन बॉलीवुड में कई कलाकार बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं. साउथ फिल्म के सुपरस्टार भी इसी रेस में शामिल है। इस हीरो के बारे में कहा जा रहा है कि वह ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता में से एक हैं और उनकी एक फिल्म के वजह से साउथ सिनेमा हिंदी बेल्ट के लोगों के बीच सबसे लोकप्रिय बन गई है, हालाकि सुपरस्टार लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं फिर भी मेकर्स इन पर 1100 करोड रुपए से अधिक का दांव लगा चुके हैं
हमारे द्वारा जिस अभिनेता की बात की जा रही है वह 44 साल के धाकड़ हीरो और मोस्ट एलिजिबल बैचलर, जिसने अभी तक विवाह नहीं किया है वह ऑन स्क्रीन अभिनेता कई टॉप अभिनेत्री के साथ रोमांस किया जिसमें पूजा हेगडे, श्रद्धा कपूर, अनुष्का शेट्टी, काजल अग्रवाल शामिल है, यहां तक की हजारों लड़कियां शादी के लिए इन्हें प्रपोज भी कर चुकी है, लेकिन फिर भी वह सिंगल स्टेटस से ही खुश नजर आ रहे हैं
वह हीरो और कोई नहीं बल्कि बाहुबली फिल्म के सुपरस्टार प्रभास है जिनके हाल ही में कई फिल्म सुपर डुपर हिट हुई है, प्रभास फिल्मों के लिए सभी तरह के दांव लगाकर कड़ी मेहनत करते हैं बावजूद इसके वह बार-बार फ्लॉप हो रहे हैं। भले ही उन्हें अब तक के करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हो पर वह लगातार फ्लॉप फिल्में भी कर रहे हैं
बाहुबली 2 के ऐतिहासिक सफलता के बाद प्रभास एक ग्लोबल स्टार बन गए थे इसके बाद वह कई फिल्में कर रहे थे और उनकी फिल्मों का इंतजार लोगों को हो रहा था यही वजह है कि उनकी फिल्म ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ होती है पर बाद में सारा मजा किरकिरा हो जाता है। ऐसे में प्रभास को कुछ बड़ा करना बाकी है और फैंस लगातार उनकी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं।
https://prathamnyaynews.com/crime-news/34515/
प्रभास भारती सिनेमा में सबसे अधिक कमाई करने वाले एक्टर हैं। प्रभास को साल 2015 में फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 सूची में नाम शामिल किया गया है. अभिनय क्षेत्र में उन्हें साथ फिल्म फेयर पुरस्कार मिले हैं एक नंदी पुरस्कार और एक SIIMA पुरस्कार दिया गया है। प्रभास ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में तेलुगू ड्रामा ईश्वर से कि जो एक औसत फिल्म थी दूसरी बार वह राघवेंद्र में नजर आए और वह फिल्म फ्लॉप हो गई. जिसके बाद उन्हें एक्शन और रोमांस करते देखा गया। साल 2004 में वर्षम में सफलता मिली प्रभास (Prabhas) ने अपने करियर में अब तक साथ फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं पिछले 6 साल से वह सुपरहिट के लिए तरस रहे हैं
370 करोड रुपए के नुकसान के बावजूद मेकर्स ने एक्टर पर 1300 करोड़ का एक बार फिर दांव लगाया है। आपको बता दें एक्टर की आने वाली फिल्म सलार 400 करोड रुपए की बजट पर और कल्की 2898 AD 700 करोड रुपए की बजट पर बन रही है, वही, कनप्पा फिल्म में 100 करोड रुपए की लागत से बनाया जा रहा है ऐसे में इन बड़ी फिल्मों के माध्यम से प्रभास पर मार्क्स ने 1300 करोड रुपए का बड़ा दांव खेला है.