धारणाधिकार के तहत कलेक्टर ने दिए हनुमना के 18 लोगों को जमीन के मालिकाना हक हनुमना

संवाददाता – संपति दासगुप्ता, जिला ब्यूरो 

धारणाधिकार के तहत कलेक्टर ने दिए हनुमना के 18 लोगों को जमीन के मालिकाना हक हनुमना

कई पुस्तों से जमीन में काबिज लोगों को आज तक अपने जमीन का मालिकाना हक नहीं मिल सका था लेकिन मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के दूरदर्शिता पूर्ण निर्णय के तहत सभी 2018 के पूर्व से काबिज लोगों को अपने जमीन व मकान का मालिकाना हक देने के घोषणा के तहत जहां मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्चुअल संबोधन के माध्यम से सभी को अपने जमीन का मालिकाना हक जिले के कलेक्टर के माध्यम से प्रदान करवाया उसी तारतम में हनुमना नगर के प्रथम लिस्ट में स्वीकृत 380 लोगों के पट्टे के वितरण आदेश में जिन 30 लोगों ने निर्धारित राशि तथा भू भाटक की राशि जमा कर दी थी उनमें से कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में जिले के कुल 133 लोगों के साथ पहुंचे हनुमना नगर के कुल 18 लोगों को भी पट्टे का वितरण किया गया जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कमला मिश्रा नरेंद्र कुमार केसरवानी राजा बाबू गुप्ता सुमन केसरी पंकज गुप्ता गुड्डू सिंह रुकमणी रमण प्रताप सिंह गोविंद प्रसाद भर्तियां शिवप्रसाद साकेत आदि लोगों के नाम प्रमुख है यहां उल्लेख करना आवश्यक है कि दूसरी लिस्ट में 418 लोगों के पट्टे वितरण के नाम चित्र हो चुके हैं जबकि अभी भी तकरीबन 60% लोगों के या तो आवेदन नहीं किए गए हैं या तो आवेदन किए गए हैं अभी तक उनकी स्वीकृति मध्यप्रदेश शासन से नहीं हुई है जिनकी स्वीकृति हुई है उनमें से अधिकांश ने अभी नजूल की राशि तथा भी भटक नहीं जमा किया है जिस कारण से उनके पट्टे अभी तक नहीं बनाया जा सके हनुमना नाथ नगर वासियों को पट्टा वितरण अवसर पर समाजसेवी तथा वरिष्ठ पत्रकार संपति दासगुप्ता की सराहनीय भूमिका रही

Exit mobile version