धूं-धूं कर जल रहे ट्रक से जान बचाने के लिए कूदा चालक, हो गई मौके से मौत

Rewa News : रीवा जिले के सोहागी घाटी एनएच-30 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के वक्त ट्रक तेज रफ्तार में था और अचानक मोड़ आने से वह अनियंत्रित होकर पलट गया। उसके बाद ट्रक पलटने से डीजल टैंक फट गया और ट्रक में आग लग गई।
Rewa जिले के Sohagi थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया। एक Truck अनियंत्रित होकर पहाड़ी से घाटी में पलट गया। इस दौरान ट्रक का डीजल टैंक फट गया और ट्रक में आग लग गई। ट्रक की डीजल टैंक में लगी आग ने अचानक विकराल रूप धारण कर लिया और चंद मिनटों में पूरा का पूरा ट्रक आग की चपेट में आ… pic.twitter.com/KPloQGsCAj
— MP First (@MPfirstofficial) May 28, 2024
जान बचाने के लिए चालाक ने लगाई छलांग और हो गई मौत
जैसे ही ट्रक में आग लगी ठीक वैसे ही ड्राइवर अपनी जान बचाने के लिए उसमें से कूद गया। जिससे वह गंभीर हो गया और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलने पर एसडीओपी उदित मिश्रा, सोहागी थाना प्रभारी जे पी ठाकुर सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सुरक्षा की दृष्टि से आवागमन रोक दिया।